Edited By Rohini Oberoi,Updated: 12 Aug, 2025 01:05 PM

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के राजीव चौक पर जयपुर की एक मॉडल के साथ दिनदहाड़े अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई...
नेशनल डेस्क। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के राजीव चौक पर जयपुर की एक मॉडल के साथ दिनदहाड़े अश्लील हरकत करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और 6 दिन की तलाश के बाद आरोपी को धर दबोचा।
M.Tech डिग्री, फिर भी गंदी हरकत
पुलिस की गिरफ्त में आए इस आरोपी का नाम अभिलाष कुमार (32) है जो गुरुग्राम के सेक्टर-49 में एक निजी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम करता है। हैरानी की बात यह है कि वह एक शादीशुदा शख्स है और M.Tech डिग्री धारक है। उसका सालाना पैकेज ₹14 लाख है। पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि उसका एक बेटा भी है।
कैसे हुआ था यह घिनौना काम?
जानकारी के अनुसार 2 अगस्त 2025 को मॉडल जयपुर से बस में गुरुग्राम आई थी और राजीव चौक पर कैब का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान मास्क पहने अभिलाष कुमार उसके पास आकर उसे घूरने लगा और फिर उसके सामने अश्लील हरकतें करने लगा। मॉडल ने तुरंत उस घटना का वीडियो और फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद यह वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें: Viral Video: ‘निंबुड़ा निंबुड़ा’ गाने पर ऑफिस के कर्मचारी ने जमकर लगाए ठुमके, यूजर्स बोले- 'हमें भी यहां पर जॉब चाहिए'
पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और तुरंत मामला दर्ज किया। इंस्पेक्टर कृष्ण और एसआई ममता के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई जिसने आरोपी की तलाश शुरू की। टीम ने राजीव चौक और उसके आसपास के सैकड़ों CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी जांच के बाद अभिलाष कुमार की पहचान की। सोमवार (11 अगस्त) को पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वह पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है।