जिम में न्यूड होकर कसरत करता है ये शख्स, ये है वजह

Edited By Updated: 28 Jul, 2018 12:56 PM

this guy works nude in the gym

आज तक आपने लोगों को  बीच पर देखा न्यूड  होते देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी भी इंसान को जिम वाली जगह पर न्यूड होते हुए देखा है। एक एेसे ही शख्स को अमरीका के एक जिम

इंटरनैशनल डेस्कः आज तक आपने लोगों को  बीच पर देखा न्यूड  होते देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी भी इंसान को जिम वाली जगह पर न्यूड होते हुए देखा है। एक एेसे ही शख्स को अमरीका के एक जिम से गिरफ्तार किया गया है।  इस व्यक्ति ने जिम करते समय अपने कपड़े उतार दिए थे और यह पूरी तरह से न्यूड हो गया था, जिसकी वजह से पुलिस इसको गिरफ्तार करके ले गई। आपको बता दें इस व्यक्ति का नाम एरिक स्टैग्नो है जिसकी उम्र 34 साल है।
PunjabKesari
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब एरिक जिम की मैट पर योग कर रहे थे तो वह उस समय न्यूड थे। एरिक स्टैग्नो ने जमानत पर रिहा होने के लिए कोर्ट में 1,000 डॉलर का जुर्माना भरा। सितंबर में एरिक को दुबारा से अदालत पेश होना पड़ेगा। जब पुलिस ने एरिक स्टैग्नो को पकड़ लिया, तो उसने पुलिस से कहा कि उसने सोचा था कि न्यू हैम्पशायर फिटनेस सेंटर फ्रैंचाइजी के मार्केटिंग नारे के हिसाब से  यह एक जजमेंट फ्री जोन है। यहीं सोच कर उसने अपने कपड़े उतार दिए। 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!