ट्रंप के मानसिक स्वास्थ्य पर उठे सवाल तो बचाव में व्हाइट हाउस ने दिया ये जवाब

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Jan, 2018 06:16 PM

trump  s mental health question  white house said shameful

नए साल के मौके पर ट्रंप ने कुछ ट्वीट किए थे, जिन्हे देखते हुए उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कई खबरें आई थी। सारा उन्हीं खबरों से संबंधित सवाल के जवाब दे रही थीं

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मानसिक स्वास्थ्य होने सवाल उठने से खलबली मच गई है। इस पर बयान जारी करते हुए कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बेहद मजबूत और बढ़िया नेता हैं और उनके मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठाना हास्यास्पद तथा शर्मनाक है।

दरअसल, नए साल के मौके पर ट्रंप ने कुछ ट्वीट किए थे, जिन्हे देखते हुए उनके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर कई खबरें आई थी। सारा उन्हीं खबरों से संबंधित सवाल के जवाब दे रही थीं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सेंडर्स ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘यह अपमानजनक और हास्यास्पद है। अगर वह अस्वस्थ होते तो शायद उस स्थान पर नहीं होते और रिपब्लिकन पार्टी के अब तक के सबसे योग्य उम्मीदवारों के समूहों को पछाड़ नहीं पाते।’

वहीं, माइकल वोल्फ की आगामी किताब ‘फायर ऐंड फ्यूरी’ में ट्रंप को राष्ट्रपति का कामकाज संभालने के लिहाज से मानसिक तौर पर अयोग्य बताया गया है। इसे सारा ने हास्यास्पद बताया। इस किताब के अंश न्यूयॉर्क पत्रिका में ‘डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति नहीं बनना चाहते थे’ शीर्षक से प्रकाशित हुए हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने इन्हें खारिज किया है।

वॉल्फ के मुताबिक, व्हाइट हाउस में प्रवेश करने के बाद ट्रंप को कामकाज के बारे में बहुत कम पता था। लेखक ने दावा किया कि ट्रंप को सुझाव देना सबसे ज्यादा जटिल था। ट्रंप के राष्ट्रपति के कामकाज का मुख्य मुद्दा यह था कि वे अपनी विशेषज्ञता पर विश्वास करते थे चाहे वह विचार कितना ही अप्रासंगिक या तुच्छ ही क्यों ना हो।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!