गुजरात में गरजे राहुल गांधी, कहा- कांग्रेस सत्ता में आई तो जाति और आर्थिक सर्वेक्षण कराएगी

Edited By Utsav Singh,Updated: 29 Apr, 2024 03:35 PM

congress comes to power it will conduct caste and economic survey rahul gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह प्राथमिकता के आधार पर पूरे देश में जाति और आर्थिक सर्वेक्षण कराएगी। राहुल उत्तर गुजरात के पाटण शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।

गुजरात : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह प्राथमिकता के आधार पर पूरे देश में जाति और आर्थिक सर्वेक्षण कराएगी। राहुल उत्तर गुजरात के पाटण शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘देश की 90 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदायों की है लेकिन आपको कॉरपोरेट, मीडिया (क्षेत्रों), निजी अस्पतालों, निजी विश्वविद्यालयों या सरकार की नौकरशाही में उनका प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा।

PunjabKesari

सत्तारूढ़ गठबंधन आरक्षण के खिलाफ
हम सत्ता में आने के बाद सबसे पहले जाति और आर्थिक सर्वेक्षण कराएंगे।'' राहुल ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर संविधान बदलने की साजिश रचने का आरोप लगाया।

PunjabKesari

उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ गठबंधन आरक्षण की व्यवस्था के भी खिलाफ है। वायनाड के सांसद ने दावा किया कि देश में बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर है। वह पाटण लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चंदनजी ठाकोर के समर्थन में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!