तुर्की:नाइटक्लब हमला मामले में दो उइगुर गिरफ्तार

Edited By ,Updated: 14 Jan, 2017 05:44 PM

turkey arrests two uighurs over new year eve attack

तुर्की ने इस्तांबुल में नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक नाइटक्लब में हुए हमले के मामले में उइगुर मूल के 2 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।इस हमले की जिम्मेदारी...

इस्तांबुल:तुर्की ने इस्तांबुल में नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक नाइटक्लब में हुए हमले के मामले में उइगुर मूल के 2 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली थी।

सरकार संचालित समाचार एजेंसी अनादोलू ने एक अभियोजक के हवाले से कहा कि उमर आसिम और अबूलेजी अब्दूहामिती नाम के संदिग्धों को ‘‘आतंकी संगठन का सदस्य होने’’,‘‘बिना लाइसेंस के हथियार खरीदने’’ तथा ‘‘39 लोगों की हत्या में शामिल होने के’’आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।एजेंसी ने कल कहा कि मध्य अनातोलियाई शहर कोन्या में एक गवाह ने कथित तौर पर आसिम को नाइटक्लब हमलावर के साथ देखा था।बंदूकधारी ताबड़तोड़ छापेमारी के बावजूद अब तक पकड़ में नहीं आ सका है।

अधिकारियों ने पिछले हफ्ते कहा था कि हमलावर संभवत: एक तुर्क उइगुर था।उइगुर चीन के अशांत प्रांत शिनजियांग से ताल्लुक रखने वाले तथा तुर्क भाषा बोलने वाले मुसलमान हैं।नाइटक्लब में नए साल का जश्न मना रहे लोगों में से 39 की हत्या करने के बाद हमलावर रात का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहा था।उसका कोड नाम अबू मुहम्मद होरासनी बताया जाता है।अनादोलू के मुताबिक हमले के संबंध में अब तक कम से कम 35 लोगों को हिरासत में लिया गया है।हमले में मरने वालों में भारत,लेबनान,सऊदी अरब,इस्राइल,इराक और मोरक्को के नागरिकों सहित 27 विदेशी नागरिक शामिल थे।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!