ये है दुनिया की सबसे डरावनी कुर्सी, बैठते ही इंसान की हो जाती मौत ! जानिए "डेथ चेयर" का खौफनाक रहस्य

Edited By Updated: 23 Jan, 2025 04:55 PM

uk the busby stoop chair the cursed dead man s chair

क्या आपने कभी किसी ऐसी कुर्सी के बारे में सुना है, जिस पर बैठते ही इंसान की मौत हो जाती है? यूके के थर्स्क म्यूजियम में एक कुर्सी है, जिसे "डेथ चेयर" कहा जाता है। इसे लेकर कहा जाता है कि इस पर ...

London: क्या आपने कभी किसी ऐसी कुर्सी के बारे में सुना है, जिस पर बैठते ही इंसान की मौत हो जाती है? यूके के थर्स्क म्यूजियम में एक कुर्सी है, जिसे "डेथ चेयर" कहा जाता है। इसे लेकर कहा जाता है कि इस पर बैठने वाला इंसान अकाल मृत्यु का शिकार हो जाता है। 300 साल पुरानी इस कुर्सी की कहानी आज भी लोगों को हैरान कर देती है। यह कुर्सी थॉमस बस्बी नाम के एक व्यक्ति की थी, जो नॉर्थ यॉर्कशायर में रहता था। थॉमस को अपनी इस कुर्सी से बेहद लगाव था। एक दिन उसके ससुर ने इस कुर्सी पर बैठकर आराम किया, जो थॉमस को इतना नागवार गुजरा कि उसने गुस्से में अपने ससुर की हत्या कर दी। 1704 में थॉमस को इस अपराध के लिए फांसी की सजा मिली। फांसी से पहले, उसने इस कुर्सी को श्राप देते हुए कहा कि जो भी इस पर बैठेगा, वह जिंदा नहीं बचेगा। तब से यह कुर्सी मौत और डर की प्रतीक बन गई।  
PunjabKesari

थॉमस के श्राप को शुरुआत में लोगों ने मजाक समझा, लेकिन जल्द ही इसके डरावने सच का पता चला। कहा जाता है कि जो भी इस कुर्सी पर बैठा, वह जल्दी ही मौत का शिकार हो गया।  दूसरे विश्व युद्ध के दौरान, कुछ सैनिक इस कुर्सी पर बैठे थे, और उनमें से कोई भी जिंदा नहीं लौटा। इसके बाद से इस कुर्सी को "डेथ चेयर" के नाम से जाना जाने लगा। कई हादसों के बाद, इस कुर्सी को म्यूजियम में रख दिया गया। इसे जमीन से ऊपर, छत से लटका दिया गया है, ताकि कोई गलती से भी इस पर न बैठ सके। म्यूजियम में इसकी पूरी कहानी लिखकर भी लगाई गई है, जिससे इसे देखने आने वाले लोग इसके खतरनाक इतिहास से वाकिफ हो सकें। आज भी यह कुर्सी दुनिया भर के लोगों के बीच चर्चा का विषय है। यह रहस्य है या महज संयोग, यह कह पाना मुश्किल है। लेकिन "डेथ चेयर" की यह कहानी लोगों को सोचने पर मजबूर जरूर कर देती है। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!