Edited By Pardeep,Updated: 25 Jan, 2022 12:27 AM

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सेनाओं ने अबू धाबी पर यमनी विद्रोही हाउती द्वारा किए गए हमले के दौरान उन्हें रोकने के लिए जवाबी
दुबईः अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सेनाओं ने अबू धाबी पर यमनी विद्रोही हाउती द्वारा किए गए हमले के दौरान उन्हें रोकने के लिए जवाबी मिसाइलें (इंटरसेप्टर) दागी थीं।
उन्होंने अपनी पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि दोनों देशों की सेनाओं द्वारा सोमवार को की गई जवाबी कार्रवाई से देश मिसाइलों के हमलों से बचा। अमेरिकी वायुसेना की पश्चिम एशिया कमान ने कहा कि अबू धाबी स्थित अल दफ्रा एयर बेस पर अमेरिकी और ब्रिटिश सैनिक मौजूद हैं तथा हमले के समय उन्होंने बंकरों में शरण ली थी।