Edited By Tanuja,Updated: 15 Dec, 2025 02:38 PM

ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच में हनुक्का समारोह पर हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिका के कई बड़े शहरों ने यहूदी समुदाय की सुरक्षा बढ़ा दी है। न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस और वॉशिंगटन डीसी में सिनागॉग और यहूदी आयोजनों पर अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है।
New York: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच में हनुक्का समारोह के दौरान हुए भीषण आतंकी हमले, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई, के बाद अमेरिका के कई बड़े शहरों में यहूदी समुदाय की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिका में किसी प्रत्यक्ष हमले की धमकी नहीं मिली है, लेकिन फिर भी “अत्यधिक सतर्कता” के तहत कदम उठाए जा रहे हैं। न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस, बेवर्ली हिल्स और वॉशिंगटन डीसी में सिनागॉग, यहूदी स्कूलों और हनुक्का आयोजनों के आसपास पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। NYPD, LAPD और स्थानीय शेरिफ विभागों ने अतिरिक्त पुलिस बल, भारी हथियारों से लैस टीमें और ड्रोन निगरानी तैनात की है।
न्यूयॉर्क प्रशासन ने सिडनी हमले को “यहूदियों के खिलाफ जानबूझकर की गई हिंसा” बताया और कहा कि यह “यहूदी जीवन पर हो रहे व्यापक हमलों की कड़ी” का हिस्सा है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हनुक्का जैसे धार्मिक त्योहार बिना भय के मनाए जा सकें। लॉस एंजेलिस और बेवर्ली हिल्स में भी यहूदी बहुल इलाकों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है।
कुछ स्थानों पर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने बॉन्डी बीच हमले को यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया आतंकी कृत्य करार दिया है। इसी के बाद अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों में यह आशंका गहराई है कि वैश्विक स्तर पर बढ़ती यहूदी-विरोधी घटनाएं सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बन सकती हैं। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और यदि जरूरत पड़ी तो सुरक्षा उपायों को और सख्त किया जाएगा।