बाइडेन ने वार्षिक बजट प्रस्ताव किया पेश , राष्ट्रीय सुरक्षा पर रखा सबसे अधिक फोकस

Edited By Updated: 29 Mar, 2022 10:38 AM

us president joe biden presented an annual budget proposal

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को 5.8 खरब डॉलर का वार्षिक बजट प्रस्ताव पेश किया, जिसमें देश के राष्ट्रीय सुरक्षा इतिहास में सबसे बड़े...

वाशिंगटन:अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को 5.8 खरब डॉलर का वार्षिक बजट प्रस्ताव पेश किया, जिसमें देश के राष्ट्रीय सुरक्षा इतिहास में सबसे बड़े निवेश का आह्वान किया गया है। रक्षा विभाग ने चीन की तरफ से कथित तौर पर बढ़ती चुनौतियों को प्राथमिकता पर रखा है। बाइडन प्रशासन के दूसरे बजट के अनावरण के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ''यह बजट मूल्यों को दर्शाता है और आज जो बजट मैं पेश कर रहा हूं, वह एक स्पष्ट संदेश देता है कि हम घरेलू स्तर पर एवं दुनियाभर में वित्तीय जिम्मेदारी और सुरक्षा को महत्व देते हैं।”

 

बाइडेन ने कहा, “यह बजट सतत विकास और बेहतर अमेरिका बनाने के लिए आवश्यक निवेश को जारी रखने की प्रतबिद्धता भी दर्शाता है।'' उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रशासन इस साल संघीय घाटे में 1.3 खरब डॉलर से भी ज्यादा कमी लाने की राह पर है। बाइडन ने कहा, ''यह मेरे प्रशासन की महामारी को नियंत्रण में लाने और अर्थव्यवस्था को नीचे से ऊपर तथा बीच से आगे बढ़ाने की रणनीति का प्रत्यक्ष परिणाम है।''

 

उन्होंने कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा के इतिहास में सबसे बड़े निवेशों में से एक का आह्वान कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अमेरिकी सेना दुनिया में सबसे अच्छी तरह से तैयार, प्रशिक्षित और साजो-सामान से लैस हो। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ''इसके अलावा, मैं रूसी आक्रामकता के बीच यूक्रेन की आर्थिक, मानवीय और सुरक्षा जरूरतों के लिए अमेरिकी समर्थन के मद्देनजर लगातार निवेश जारी रखने का आह्वान कर रहा हूं।''  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!