6 महीने से जारी राजनीतिक नेताओं की हिरासत बुरे सपने जैसी: इल्तिजा मुफ्ती

Edited By rajesh kumar,Updated: 06 Feb, 2020 11:42 AM

six month detention political leaders kashmir nightmare iltija mufti

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के ट्विटर हैंडल से बुधवार को ट्वीट किया गया कि कश्मीर में राजनीतिक नेताओं की छह महीने से जारी हिरासत एक बुरे सपने की तरह है। पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर विशेष दर्जा वापस ले लिया गया था।...

श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के ट्विटर हैंडल से बुधवार को ट्वीट किया गया कि कश्मीर में राजनीतिक नेताओं की छह महीने से जारी हिरासत एक बुरे सपने की तरह है। पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर विशेष दर्जा वापस ले लिया गया था। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा को हिरासत में ले लिया गया और 20 सितंबर से महबूबा की बेटी इल्तिजा उनका ट्वीटर अकाउंट चला रही हैं।

PunjabKesari

इल्तिजा ने अपनी मां के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया, 'ठीक छह महीने पहले, मैं बेबसी के साथ देखती रही जब अधिकारी मेरी मां को ले गए। दिन हफ्तों में बदले और हफ्ते महीनों में। कश्मीर में अब तक राजनीतिक नेता अवैध हिरासत में हैं। यह एक बुरे सपने जैसा है। सरकार अपने ही लोगों की आवाज दबा रही है।' 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि भारत के विचार पर हमला हो रहा है और इस दौरान चुप रहना आपराधिक सहभागिता है। उन्होंने कहा कि इस संकट के आर्थिक और मानसिक असर ने जम्मू-कश्मीर को कमजोर कर दिया है। अभी भी कुछ नहीं बदला। सच तो यह है कि भारत के विचार पर हमला हो रहा है और इस पर चुप रहना भी आपराधिक सहभागिता है।



 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!