Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Nov, 2019 06:08 PM

श्रीनगर के एक व्यस्त बाजार में इस सप्ताह की शुरुआत में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में घायल एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसी के साथ मरने वालों की संख्या दो हो गई है...
श्रीनगर: श्रीनगर के एक व्यस्त बाजार में इस सप्ताह की शुरुआत में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में घायल एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसी के साथ मरने वालों की संख्या दो हो गई है।

पुलिस के अनुसार सोमवार को हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 35 लोग घायल हो गए। यह हमला पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जें को हटाने के केंद्र के फैसले के करीब तीन महीने बाद किया गया। घायलों में तीन सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।

घायलों को इलाज के लिए नजदीक के एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहां दो की हालत गंभीर बताई गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि एक घायल व्यक्ति फयाज अहमद खान की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है। वहीं घटना वाले दिन सहारनपुर निवासी 40 वर्षीय रिंकू सिंह की मौत हो गई थी।