भारतवंशी अमरीकी सांसद करेंगी ट्रंप का बहिष्कार

Edited By Updated: 17 Jan, 2018 05:35 PM

pramila jayapal to boycott donald trump  s state of the union address

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों और आव्रजकों के प्रति आचरण के विरोध में भारतीय मूल की अमरीकी सांसद प्रमिला जयपाल (52) ने उनके ‘स्टेट आॅफ यूनियन’ संबोधन का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।

वॉशिंगटनः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों और आव्रजकों के प्रति आचरण के विरोध में भारतीय मूल की अमरीकी सांसद प्रमिला जयपाल (52) ने उनके ‘स्टेट आॅफ यूनियन’ संबोधन का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। ‘स्टेट आॅफ यूनियन’ वह सालाना संबोधन है जो अमरीकी राष्ट्रपति कांग्रेस के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में देते हैं। इसमें बजट, देश की आर्थिक रिपोर्ट, राष्ट्रपति का विधायी एजैंडा तथा राष्ट्रीय प्राथमिकताएं शामिल होती हैं।  

प्रमिला अब कांग्रेस सदस्य जॉन लेविस, फ्रेडरिक विल्सन, मैक्जाइन वाटर्स तथा अर्ल ब्लूमेनुएर सहित उन आधा दर्जन से अधिक डैमोक्रेटिक सांसदों के समूह में शामिल हो गई हैं जो 30 जनवरी को ट्रंप के ‘स्टेट आॅफ यूनियन’ में शामिल नहीं होंगी।

प्रमिला ने एक बयान में बताया कि वह उन लोगों में से हैं जो ऐसे राष्ट्रपति को महिमा मंडित नहीं करना चाहते जिन्होंने ओवल कार्यालय के मंच का उपयोग नस्लवाद, लिंगभेद तथा नफरत को बढ़ावा देने के लिए किया।  उन्होंने बयान में हैती तथा अन्य अफ्रीकी देशों की ट्रंप द्वारा हाल ही में कथित आपत्तिजनक शब्दों में निंदा किए जाने का भी जिक्र किया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!