Edited By ,Updated: 19 Jun, 2016 04:41 PM

जींस पहनने का क्रेज सबको होता है और अगर यह ब्रांडेड हो तो इससे अलग ही पर्सनैलिटी उभर कर सामने आती है। इस पर लगे पॉकेट...
जींस पहनने का क्रेज सबको होता है और अगर यह ब्रांडेड हो तो इससे अलग ही पर्सनैलिटी उभर कर सामने आती है। इस पर लगे पॉकेट की बात करें जींस में लगी छोटी जेब का इस्तेमाल करने का हमारा तरीका भी अलग- अलग ही है। कोई इसे सिक्के रखने के लिए इस्तेमाल करते है तो कोई टॉफी या च्यूइंगम रखने के लिए इसे यूज़ करता है। लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि इस छोटी-सी पॉकेट के होने के पीछे की असल वजह इन वजहों में से कोई भी नही है।
घड़ी रखने के लिए डिज़ाइन किया गया था इन पॉकेट्स को
यह छोटी पॉकेट सबसे पुरानी जींस,जो लगभग 1879 साल पुरानी है, में भी पाए गई हैं। जींस बनाने वाली सबसे पुरानी कंपनी Levi’s ने अपने ब्लॉग पर इस बात की पुष्टी की है कि ये छोटी पॉकेट असल में घड़ी रखने के लिए बनाई गई थी। इनके मुताबिक दुनिया की सबसे पहली ब्लू जींस में सिर्फ 4 पॉकेट्स थे, एक पीछे, दो आगे और उसके अलावा ये छोटी वॉच पॉकेट।
1800 में काउबॉयज़ चेन वाली घड़ियां रखा करते थें,खास इसी वजह से Levi’s ने पैंट की जेब में ये छोटी पॉकेट बनानी शुरू की जिसमें घड़ी रखी जा सके और इसके गिरने का भी डर न हो और स्क्रैच भी न पड़े।समय बदलने के साथ-साथ घड़ी पहनने का अंदाज तो बदल गया और साथ ही साथ पॉकेट का इस्तेमाल भी बदला। इसी कारण छोटी पॉकेट अस्तित्व में आई।