इन 4 देशों में नहीं होती रात!(Pics)

Edited By ,Updated: 16 Jun, 2016 04:32 PM

these 4 countries are not in the night

हम सब जानते हैं कि दिन की शुरूवात सूरज उगने और रात चांद निकलने से होती है।जिससे दिनों को हफ्ते, महीनों और सालों में बाटा जाता है,

हम सब जानते हैं कि दिन की शुरूवात सूरज उगने और रात चांद निकलने से होती है।जिससे दिनों को हफ्ते, महीनों और सालों में बाटा जाता है,लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं जहां पर कई-कई महीनों तक या दिनों तक सूरज ही नही छिपता।इन देशों में 24 घंटे उजाला ही रहता है।
 
1.नार्वे
 
नार्वे के इस देश को लैड अॉफ द मिड नाइट सन कहा जाता है। इस देश में मई से जुलाई तक सूरज ही नहीं छिपता। इसकी खूबसूरती को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां घूमने आते हैं।
 
2.स्वीडन
 
इस देश में आधी रात तक भी सूरज की रोशनी जैसे की तैसी रहती है। यहां पर मई की शुरूवात से अगस्त के अंत तक देर रात तक सूरज नहीं छिपता।
 
3.आइसलैंड
 
आइसलैंड का नजारा बहुत ही खूबसूरत है। कुदरती रोशनी का मज़ा आप यहा आधी रात को भी ले सकते है।झरने, ज्वालामुखी,ग्लेशियर यहां की खास ऐटरेक्शन है।
 
4.कनाडा

कनाडा में भी बदलते मौसम के चलते 50-50 दिनों तक सूरज ही नही डूबता। इस कारण यहां पर आधी रात को भी अंधेरा नही होता।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!