शहर में आतिशबाजी के करीब 30 लाइसैंस धारक,  दुकानें 300 से ज्यादा

Edited By Updated: 12 Oct, 2025 06:20 PM

30 fireworks license holders and more than 300 shops in the city

एस.डी.एम. के आते ही बिना लाइसैंस वाली दुकानें बंद, जाते ही दोबारा खुली

कुराली : शहर में आतिशबाजी के अवैध व्यापार और मात्रा से ज्यादा भंडारण करने को लेकर पहुंची टीम को देखते ही दर्जनों दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भाग निकले। जबकि अवैध दुकानों को बंद करवाए जाने के बाद  आतिशबाजी दुकानदारों ने शहर के मोरिंडा रोड पर जाम लगा दिया और अधिकारियों की गाड़ियों का घेराव किया। 
अधिकारियों ने सूची बनाकर रविवार को समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद दुकानदारों ने जाम खोला। शहर में आतिशबाजी के करीब 30 लाइसैंस धारक होने के बावजूद 300 से अधिक दुकानें खुली होने के मामले में आज कार्रवाई करने एस.डी.एम. दिव्या पी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम पुलिस बल के साथ शहर पहुंची। सूचना मिलते ही सैंकड़ों दुकानें पहले ही बंद हो चुकी थीं, जबकि बाकी दुकानों के लाइसैंस की जांच के बाद एस.डी.एम. ने करीब 50 दुकानें बंद करा दीं। प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदार भड़क गए और मोरिंडा रोड पर जाम लगा दिया। दुकानदारों ने एकत्रित होकर प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। 

प्रदर्शनकारी दुकानदारों ने एस.डी.एम., नगर काऊंसिल के ई.ओ. व प्रशासन की टीम के वाहनों को घेरा 
प्रदर्शनकारी दुकानदारों ने एस.डी.एम., नगर काऊंसिल के ई.ओ. व प्रशासन की टीम के अन्य वाहनों को घेर लिया और धरना दिया। अधिकारियों का घेराव करते हुए प्रदर्शनकारी आतिशबाजी दुकानदारों ने कहा कि उन्हें परेशान किया जा रहा है। मौके पर अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया कि एक लाइसैंस पर कई दुकानें चल रही हैं, जो नियमों के विरुद्ध है। कुछ ही देर में शहर के मोरिंडा रोड से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य चौराहे व बाईपास तक जाम की स्थिति बन गई। 
स्थिति बिगड़ती देख एस.डी.एम. दिव्या पी ने प्रदर्शनकारी दुकानदारों को शांत कराया और रविवार को सभी दुकानदारों की जानकारी लेकर दुकानदारों के खिलाफ एक समान कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद दुकानदारों ने जाम खोल दिया और कुछ देर बाद दुकानें फिर से खुल गईं। लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन ने पहले कार्रवाई की होती तो इतनी दुकानें नहीं खुलतीं और प्रशासन को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता। एस.डी.एम. दिव्या पी ने कहा कि प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। नगर काऊंसिल को बंद पड़ी 50 दुकानों को सील करने के निर्देश दिए गए हैं और अन्य कार्रवाई भी की जाएगी। दुकानों की सूची तैयार की जाएगी, दस्तावेजों और लाइसैंस की जांच की जाएगी और ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!