Edited By ashwani,Updated: 13 Oct, 2025 01:47 AM

रेत से लदा एक ओवरलोड टिप्पर अंडरपाथ के बीचों-बीच खराब हो गया, जिससे कई घंटों तक भारी जाम लगा रहा। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
डेराबस्सी : मुबारकपुर रेलवे अंडरपाथ पर एक बार फिर ओवरलोडिंग की समस्या से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेत से लदा एक ओवरलोड टिप्पर अंडरपाथ के बीचों-बीच खराब हो गया, जिससे कई घंटों तक भारी जाम लगा रहा। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भले ही प्रशासन ने इस रेलवे अंडरपाथ से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है और ओवरलोड वाहनों के चालान भी काटे जा रहे हैं, फिर भी ओवरलोड टिप्परों की आवाजाही बदस्तूर जारी है। इन ओवरलोड वाहनों के कारण न केवल सड़क की हालत खराब होती है, बल्कि अक्सर ये खराब होकर ट्रैफिक जाम का कारण भी बनते हैं।
प्रशासन के सख्त आदेशों और चालान के बावजूद भारी वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और प्रतिबंध का सही ढंग से पालन कराया जाए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।