ताश खेल रहे लोगों पर तानी पिस्तौल, जानें फिर क्या हुआ

Edited By Updated: 13 Oct, 2025 10:54 PM

pistol was pointed at people playing cards one died due to deteriorating health

बिना वर्दी थे पुलिस वाले, मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने दो लोगों को दबोचा, 3 मौके से हुए फरार, लोगों ने प्रदर्शन भी किया

नयागांव :  मुंल्लापुर गरीबदास में एक फार्म हाऊस पर ताश खेल रहे कुछ लोगों में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ सादे कपड़ों में आए पांच व्यक्तियों ने अचानक उन पर हथियार तान दिया। इस घटना में डर और सदमे से मौके पर एक व्यक्ति बेहोश हो गया और सैक्टर-16 अस्पताल में ले जाया वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मार्कीट बंद होने से फार्म हाऊस पर खेल रहे थे ताश 
मुल्लांपुर गरीबदास में सोमवार को स्थानीय बाजार बंद होने के कारण कुछ व्यक्ति एक फार्म हाऊस पर बैठकर ताश खेल रहे थे। अचानक वहां कुछ अंजान व्यक्ति आ धमके। जो व्यक्ति आए वह सी.आई.ए. स्टाफ के मुलाजिम थे। जिन्हें सूचना मिली थी कि फार्म हाऊस में सट्टा चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब पांच लोग सिविल ड्रैस में फार्म हाऊस के कमरे में घुसे और ताश खेल रहे व्यक्तियों पर बिना किसी चेतावनी के गन तान दी। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि वहां बैठे लोग बुरी तरह डर गए।  घटना के दौरान एक व्यक्ति अचानक घबराकर गिर पड़ा और मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी राकेश सोनी (52) के रूप में हुई है। 


हमने कोई अपराध नहीं किया
राजेश वर्मा उर्फ पम्मी, जो राकेश के साथ मौजूद थे, ने बताया , “वह सभी लोग सिर्फ ताश खेल रहे थे। मैं साथ बैठा था कोई गैरकानूनी गतिविधि नहीं थी। अचानक पांच लोग बिना वर्दी के आए और सीधे रिवॉल्वर तान दी। सभी सकते में आ गए।” मौके पर  बुजुर्ग अमरजीत सिंह डर गए जो सैक्टर-16 अस्पताल में उपचाराधीन हैं। 

ग्रामीणों ने दो पुलिसकर्मी को पकड़ा, 3 मौके से फरार
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पांच में से दो व्यक्तियों को पकड़ लिया और  कमरे में बंद कर दिया। 3 अन्य व्यक्ति वहां से भाग निकले। ग्रामीणों ने किया कि पुलिसकर्मी बिना वर्दी के आए थे और उन्होंने ऐसे व्यवहार किया जैसे वे किसी बड़े अपराधी को पकड़ने आए हों। जबकि वहां कोई अपराध नहीं हो रहा करीब तीन घंटे तक ग्रामीणों ने घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे और कमरे में बंद पुलिसकर्मी को थाने ले जाया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई जारी है।

 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!