दिल्ली के वसंत विहार में दीवार गिरने से 2 बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

Edited By Updated: 15 Aug, 2025 12:50 AM

2 children died due to wall collapse in vasant vihar delhi

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में बृहस्पतिवार शाम भारी बारिश के बीच दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में बारिश से जुड़ी यह तीसरी मौत है।

नेशनल डेस्क: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में बृहस्पतिवार शाम भारी बारिश के बीच दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राजधानी में बारिश से जुड़ी यह तीसरी मौत है। इससे पहले कालकाजी इलाके में सड़क के बीच खड़ा विशाल पेड़ उखड़कर वाहनों पर गिर गया था जिसमें 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी और उसकी बेटी की कमर की हड्डी टूट गई थी। पुलिस के अनुसार, दीवार गिरने की घटना शाम करीब 4.40 बजे बसंत नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास हुई। सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि उन्हें इमारत ढहने की सूचना मिली और वे आपदा प्रबंधन टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया कि बिहार के बेगूसराय निवासी 10 वर्षीय और मधुबनी निवासी नौ वर्षीय बच्चे को मलबे से निकालकर पीसीआर वैन से एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लड़के दीवार से सटी सीढ़ियों पर बैठे थे, तभी अचानक दीवार ढह गई।

डीसीपी ने बताया कि यह दीवार दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की है और ऐसा संदेह है कि लंबे समय से हो रही बारिश और क्षेत्र में जलभराव के कारण यह कमजोर हो गई है। पुलिस ने बताया कि किसी और को असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए मलबा हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डीडीए को सूचित कर दिया गया है और आस-पास की दीवारों की संरचनात्मक सुरक्षा का आकलन करने के लिए घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!