जम्मू कश्मीर: उरी में पकड़ा गया पाक से आया 19 साल का आतंकी बाबर, 10 दिनों में घुसपैठ की 3 साजिशें नाकाम

Edited By rajesh kumar,Updated: 28 Sep, 2021 03:20 PM

3 infiltration conspiracies failed in 10 days

जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर बीते कई दिनों से घुसपैठ को कोशिशें की जा रही हैं। इसी बीच सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाक के इस मंसूबे को नाकाम कर दिया है। भारतीय सेना ने घुसपैठ करने वाले एक आतंकी को जिंदा पकड़ने में सफलता हासिल की...

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर बीते कई दिनों से घुसपैठ को कोशिशें की जा रही हैं। इसी बीच सेना के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाक के इस मंसूबे को नाकाम कर दिया है। भारतीय सेना ने घुसपैठ करने वाले एक आतंकी को जिंदा पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिसका नाम अली बाबर है, जो कि लश्कर ए तैयबा का है। मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने बताया कि10 दिनों में आतंकी घुसपैठ की 3 साजिशों को नाकाम किया गया। सेना ने 7 दिनों में 7 आतंकियों को मार गिराया है। 

19 साल का आतंकी बाबर गिरफ्तार
सेना ने जिस आतंकी को पकड़ा है, उसका नाम अली बाबर है, जो कि लश्कर ए तैयबा गुट का है। उसकी उम्र महज 19 साल है। आतंकी अली बाबर ने सातवीं तक की पढ़ाई की है। पाकिस्तान के पंजाब के दिपलपुर में गांव वासेववाला का रहने वाला है। इतनी कम उम्र में वह आतंक के रास्ते में निकल पड़ा और भारत में बड़ा हमला करने की फिराक में था। अली बाबर ने पिता की मौत हो चुकी है, जिसके बाद उसने लश्कर ज्वाइन कर ली। उसके घर पर एक मां और बहन है। साल 2019 में अली बाबर ने खैबर पख्तनूवा में ट्रेनिंग ली थी। अली बाबर ने बताया कि अतीक उर रहमान ने उसे मां के इलाज के लिए 20 हजार रुपये देने की बात कही थी, जबकि 30 हजार रुपये वापसी पर देने थे।  

ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी ढेर
जनरल वीरेंद्र वत्स ने बताया, 'इन आतंकियों के खिलाफ बीते 10 दिनों से ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 18-19 सितंबर को करीब 6 आतंकियों को घुसपैठ करते हुए देखा गया था, दो आतंकी भारत की तरफ थे। इनमें से एक को मार गिराया गया और दूसरे को जिंदा पकड़ लिया गया। ये सभी आतंकी भारत में हथियार सप्लाई करने आ रहे थे। मेजर जनरल वत्स ने बताया कि 2016 के उरी हमले के लिए आतंकियों ने जो रास्ता अपनाया था, उसी सलामाबाद नाले के रास्ते आतंकी घुसपैठ करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि बिना पाकिस्तानी सेना की मदद के ऐसे घुसपैठ नहीं हो सकती है। टेरर लॉन्च पैड पर इन दिनों काफी गतिविधियां बढ़ गई हैं। जानकारी के अनुसार, सेना ने 25 सिंतबर को ऑपरेशन के दौरान पाक आतंकी उर रहमान को मार गिराया गया था और उसी के बाद उसके साथ मौजूद अली बाबर ने सरेंडर कर दिया था। पूछताछ करने के बाद जानकारी मिली कि ये सभी छह आतंकी पाकिस्तान के पंजाब के रहने वाले थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!