Breaking




तेज आंधी और बारिश के कारण बड़ा हादसा, कार के गहरी खाई में गिरने से 5 बारातियों की दर्दनाक मौत

Edited By Pardeep,Updated: 19 Apr, 2025 12:28 AM

5 wedding guests die tragically after car falls into a deep ditch

उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार को तेज आंधी और बारिश के कारण एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई। ये सभी एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।

नेशनल डेस्कः उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार को तेज आंधी और बारिश के कारण एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई। ये सभी एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। 

चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने यहां बताया कि बिरही घाटी में निजमूला गांव के पास दुर्घटना की सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन लगातार बारिश और अंधेरे के कारण दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य में दिक्कत आई। उन्होंने बताया कि देर शाम छह से सात बजे के बीच हुई दुर्घटना के समय वाहन में पांच लोग सवार थे और पांचों की मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते घटना की खबर देर से लगी। दुर्घटनाग्रस्त कार कई सौ मीटर गहरी खाई में गिरी है। जिलाधिकारी ने बताया कि शवों को खाई से बाहर निकाले जाने का कार्य चल रहा है। इसी बीच, मौसम विभाग द्वारा चमोली जिले में अगले तीन दिनों के लिए जारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केन्द्र और स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को जिले में बारिश और ओलावृष्टि हुई है और खराब मौसम को देखते हुए लोगों से जरूरी होने पर ही यात्रा करने की अपील की गई है। 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली में हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। यहां जारी एक शोक संदेश में उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के साथ ही शोक संतप्त परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!