स्त्री 2 के गाने 'आज की रात' पर Metro के अंदर लड़की ने लगाए ठुमके, यूजर्स का घूमा माथा
Edited By Yaspal,Updated: 01 Oct, 2024 09:52 PM

स्त्री 2 के फेमस सॉन्ग ‘आज की रात’ गाने पर डांस करने के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुके है। जहां छोटे बच्चों को स्कूल में इस गाने पर डांस को लेकर बहस छिड़ गई तो वहीं कोचिंग सेंटर में इस गाने पर डांस कर रही लड़कियों की वीडियो पर भी लोगों ने खूब...
नई दिल्लीः स्त्री 2 के फेमस सॉन्ग ‘आज की रात’ गाने पर डांस करने के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुके है। जहां छोटे बच्चों को स्कूल में इस गाने पर डांस को लेकर बहस छिड़ गई तो वहीं कोचिंग सेंटर में इस गाने पर डांस कर रही लड़कियों की वीडियो पर भी लोगों ने खूब रिएक्शन दिए थे। इसको लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई है। इससे पहले भी मेट्रो में डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। जिसमें कुछ आपत्तिजनक डांस के वीडियो भी शामिल रहे हैं।
फर्श पर बैठकर अश्लील डांस हुआ था वायरल
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भी होली के दौरान मेट्रो ट्रेन के फर्श पर बैठकर अश्लील डांस करती दो युवतियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों युवतियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद भी मेट्रो में डांस करते हुए रील बनाने के मामले रुक नहीं रहे हैं। अब यह एक ट्रेंड बन चुका है।