KFC Hygiene Alert : KFC में आपकी सेहत के साथ हो रहा है खिलवाड़! खाना बनाने वाले काउंटर पर भागते दिखे चूहे, Video Viral

Edited By Updated: 18 Dec, 2025 12:11 PM

a rat was found in the food area of a kfc outlet in ghaziabad causing a stir

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गाजियाबाद के RDC स्थित KFC आउटलेट में food security और साफ सफाई की पोल खोल दी है। इस वीडियो में एक छोटे चूहे को सीधे तौर पर फूड वार्मर और सर्विस काउंटर के पास देखा जा सकता है, जो सीधे...

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गाजियाबाद के RDC स्थित KFC आउटलेट में food security और साफ सफाई की पोल खोल दी है। इस वीडियो में एक छोटे चूहे को सीधे तौर पर फूड वार्मर और सर्विस काउंटर के पास देखा जा सकता है, जो सीधे तौर पर ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। इस घटना ने पूरे देश में FSSAI की निगरानी और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के स्वच्छता प्रोटोकॉल पर एक बड़ी बहस छेड़ दी है।

<

>

KFC आउटलेट की रसोई में दिखा चूहा

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित प्रमुख व्यावसायिक केंद्र RDC (राज नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर) की KFC शाखा उस समय विवादों के घेरे में आ गई, जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर साझा किए गए एक मोबाइल वीडियो में स्टोर के भीतर गंभीर स्वच्छता चूक उजागर हुई। यह वीडियो इसी महीने का है, जिसमें  एक छोटा चूहा रसोई के फूड वार्मर और सर्विस काउंटर के पास तेजी से भागता हुआ रिकॉर्ड किया गया है। यह विचलित करने वाला दृश्य न केवल एक व्यस्त शहरी आउटलेट में नियमित सफाई की कमी को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि किस तरह पेस्ट कंट्रोल के बुनियादी मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे खाने में वायरस, बैक्टीरिया का खतरा बढ़ गया है।

वीडियो पर फूटा लोगों का गुस्सा

इस वीडियो के वायरल होते ही इंटरनेट पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग KFC इंडिया और खाद्य सुरक्षा नियामक FSSAI को टैग करते हुए कड़ी आलोचना कर रहे हैं। ग्राहकों का मुख्य आरोप है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Advertised cleanliness के बड़े-बड़े दावों के बावजूद जमीनी स्तर पर निगरानी की भारी कमी है। इस आलोचना का केंद्र बिंदु यह है कि कैसे एक अत्यधिक व्यस्त आउटलेट में, जहाँ प्रतिदिन सैकड़ों लोग भोजन करते हैं, चूहों की मौजूदगी को नज़रअंदाज़ किया गया। फिलहाल इस घटना ने भारत में खाद्य सुरक्षा निरीक्षण की अक्षमता की निंदा की जा रही है और स्थानीय प्रशासन से इस शाखा के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई और गहन स्वच्छता ऑडिट की मांग की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!