5 हजार लड़कियों में से एक खास लड़की का किया सिलेक्शन, ChatGPT ने ऐसे खोजी परफेक्ट दुल्हन

Edited By Mahima,Updated: 07 Feb, 2024 05:01 PM

a special girl was selected among 5 thousand girls

नवंबर 2022 में लॉन्च होने वाले इस AI टुल के बारे में शायद कोई नहीं जानता था कि एक दिन यह टुल सबका पंसदीदा AI टुल बन जाएगा। जब से यह टुल लॉन्च हुआ है, तब से यह टुल चर्चा में बना हुआ है।

नेशनल डेस्क: नवंबर 2022 में लॉन्च होने वाले इस AI टूल के बारे में शायद कोई नहीं जानता था कि एक दिन यह टूल सबका पंसदीदा AI टूल बन जाएगा। जब से यह टूल लॉन्च हुआ है, तब से यह टुल चर्चा में बना हुआ है। हालांकि बीते डेढ़ साल से यह काफी एडवांस हो चुका है। वैसे तो यह कई सेक्टर में अपनी योग्यता और उपयोगित दोनों को साबित कर चुका है, लेकिन अब एक नया मामला सामने आया है।

यहां ChatGPT ने इस बार  'लव गुरु' की भूमिका निभाई है और एक व्यक्ति को परफैक्ट दुल्हन खोजने में मदद भी की है। ChatGPT ने इसके लिए 5 हजार से अधिक लड़कियों की प्रोफाइल को खोजा, इसके बाद उन सबका एक एक कर इवैल्यूएशन किया। इसके बाद रूस में रहने वाले एक व्यक्ति को इन 5 हजार लड़कियों की प्रोफाइल में से एक महिला की प्रोफाइल का सजेशन दिया। इसके बाद उसने उस महिला को प्रपोज कर उससे शादी कर ली। आइए जानते है इसकी पूरी डिटेल्स के बारे में।

रूसी व्यक्ति का दावा, AI ChatBot से खोजा उसका परफेक्ट मैच  
रूस के रहने वाले  Alexander Zhadan ने ये दावा किया कि एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) ChatBot ने उनके लिए एक परफेक्ट मैच खोजने में बहुत मदद की है। Alexanderने कहा कि ChatBot ने उनको एक महिला की प्रोफाइल का सजेशन दिया और आज वह महिला उनकी पत्नी है। Alexander Zhadan ने अपने X प्लेटफॉर्म  पर एक लंबा पोस्ट लिखा और बताया कि कैसे ChatGPT Bot ने Tinder पर 5000  प्रोफाइल में से एक परफेक्ट पार्टनर खोजने में उनकी मदद की थी। 
 


उनकी जगह ChatGPT ने करी थी एक साल से चैटिंग  
चौंकाने वाली बात यह थी कि उन्होंने X पर अपनी पोस्ट में इस व्यक्ति ने दावा किया कि जिसे उन्होंने प्रपोज किया और शादी की थी, उस महिला से ChatGPT उनकी जगह पर एक साल से बात कर रहा था।
दरअसल, ChatGPT Bot ने Tinder से करीब 5,239 लड़कियों से बातचीत की, उसके बाद उसने एक लड़की को सबसे ज्यादा स्कोर दिया। ChatGPT के Alexander के लिए यह लड़की बेहद पंसद आई।इसके बाद Alexander Zhadan ने बताया कि साल 2023 के आखिर में उसने करीना को प्रपोज किया और उससे शादी कर ली। अब दोनों कपल एक परफेक्ट मैच बन चुके हैं। 

ऐसे किया ChatGPT को ट्रेन 
Alexander Zhadan ने बताया कि उन्होंने ChatGPT को कैसे ट्रेन किया ? उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, "मैनें ChatGPT को इस बारे में नहीं बताया था कि मैं किस तरह से बात करता हूं। इसलिए पहले मुझे कुछ परेशानियां भी आईं। उन्होंने कहा कि ChatGPT  पहले बेहद बचकानी बातें करता था, लेकिन बाद में उन्होंने इसे ऐसे ट्रेन किया जैसे वह खुद बात कर रहे हों। बस उसके बाद क्या था...ChatGPT ने लड़कियों के साथ बातचीत करना शुरू कर दिया और Alexander के लिए एक सही लड़की का चुनाव किया।

 

 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!