लो जी! 19 Minutes 34 Second Video के बाद हो गया अब एक और अश्लील वीडियो वायरल, इस नेता ने खुले मैदान में किया...

Edited By Updated: 06 Dec, 2025 04:34 PM

abvp leader video goes viral after 19 minutes 34 seconds video

मध्य प्रदेश में फर्जी अश्लील वीडियो (Fake Obscene Videos) बनाकर राजनीतिक विरोधियों को बदनाम (Defame) करने के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। छह महीने पहले मंदसौर में भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ के कथित वीडियो विवाद से पार्टी अभी उबर भी नहीं...

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश में फर्जी अश्लील वीडियो (Fake Obscene Videos) बनाकर राजनीतिक विरोधियों को बदनाम (Defame) करने के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। छह महीने पहले मंदसौर में भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ के कथित वीडियो विवाद से पार्टी अभी उबर भी नहीं पाई थी कि अब अनूपपुर ज़िले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े एक युवा नेता का बताकर नया वीडियो वायरल किया गया। ताज़ा फोरेंसिक रिपोर्ट (Forensic Report) में यह वीडियो पूरी तरह से 'फेक' (Fake) साबित हुआ है जिसके बाद राजनीतिक साज़िश की आशंकाएं गहरा गई हैं।

20 अगस्त को हुआ था वीडियो वायरल

कोतमा निवासी आयुष राय (जो एबीवीपी के ज़िला संयोजक हैं) ने 20 अगस्त को अमरकंटक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आयुष ने बताया कि एक स्थानीय युवक ने अपने वेब पोर्टल और यूट्यूब चैनल पर उनका बताकर अश्लील वीडियो अपलोड किया। 

वीडियो में उन्हें खुले में अश्लील हरकत करते दिखाया गया था। सोशल मीडिया पर इसे तेज़ी से फैलाया गया और फेसबुक पर 'श्रीराम के नाम गमछा बिछाकर अवैध कृत्य' जैसे कैप्शन के साथ शेयर किया गया जिससे हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने की बात कही गई। आयुष ने इसे पूरी तरह फर्जी बताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

 

यह भी पढ़ें: रात के अंधेरे में इस हसीना ने ढाया कहर, बीच सड़क पर करने लगी ऐसी हरकतें कि... Video हो रहा Viral

 

राजनीतिक बदले की कार्रवाई

आयुष राय ने पुलिस को बताया कि वह एबीवीपी का ज़िला संयोजक है और राजनीतिक विरोधी (Political Rivals) उनसे पुरानी रंजिश (Old Grudge) रखते हैं। उनका दावा है कि इसी रंजिश के चलते उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई। आयुष ने चेतावनी दी कि ऐसे वीडियो मानसिक तौर पर तोड़ देते हैं और "कई लोग शर्म और बदनामी से खुदकुशी तक कर लेते हैं।"

फोरेंसिक जांच में खुलासा: AI एडिटिंग का खेल

इस गंभीर मामले की फोरेंसिक जांच में पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली। वायरल वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स और एडिटिंग तकनीक का उपयोग करके तैयार किया गया था। जांच में चेहरे की बनावट (Facial Structure), फ्रेम पैटर्न (Frame Pattern) और ऑडियो वेवफॉर्म मेल नहीं खाए। इससे यह साफ हो गया कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति आयुष राय नहीं है। वहीं पुलिस ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट (IT Act) और मानहानि (Defamation) की धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें: पत्नी बार-बार गैर मर्द से बनाती थी संबंध, गुस्साए पति ने शराब पीने के बहाने बुलाया, फिर बीवी को कॉल करके कहा- 'मैंने तेरे पप्पू...'

 

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

यह पहला मामला नहीं है। लगभग छह महीने पहले मंदसौर में भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ का कथित वीडियो भी वायरल हुआ था जिसे हाईवे पर सीसीटीवी में कैद अश्लील हरकत बताते हुए फैलाया गया था। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एबीवीपी नेता के नाम पर वीडियो वायरल होने से राज्य की राजनीति फिर गरमा गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!