रियासी आतंकी हमले पर एक्टर अजय देवगन ने जताया शोक, बोले- एक देश के रूप में, इस दुख की घड़ी में एक साथ खड़े हैं

Edited By Updated: 11 Jun, 2024 07:47 PM

actor ajay devgan expressed grief over the reasi terrorist attack

जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। लोग आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने रियासी आतंकी हमले पर शोक जताया है

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। लोग आतंकियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने रियासी आतंकी हमले पर शोक जताया है। अजय देवगन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “रियासी में हुए हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ। हम, एक देश के रूप में, इस दुख की घड़ी में एक साथ खड़े हैं। इस कठिन समय में मेरी प्रार्थनाएँ आप सभी के साथ हैं।
PunjabKesari
उधर, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्रद्धालुओं की बस पर किए गए हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है और सुरक्षा बलों की 11 टीमें काम कर रही हैं तथा पोनी तेरयाथ इलाके की कई तरफ से घेराबंदी की गई है। आतंकी हमले में नौ लोगों की मौत और 41 लोगों के जख्मी होने के बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू और राजौरी जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है तथा जांच तेज़ कर दी है और इलाके में तलाशी ली जा रही है। 

बता दें कि रविवार को जब देश में नई सरकार का शपथग्रहण हो रहा था। इसी दौरान रियासी में आतंकियों ने घात लगाकर श्रद्धालुओं को शिव खोरी मंदिर से कटरा में माता वैष्णों देवी मंदिर ले जा रही 53 सीट वाली बस पर पोनी इलाके में तेरयाथ गांव के पास रविवार को गोलीबारी कर दी थी। हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी। वाहन में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली के श्रद्धालु सवार थे। 

हमले में घायल हुए लोगों के बयानों के आधार पर उन्होंने इस संभावना से इनकार नहीं किया है कि घटनास्थल पर कोई चौथा व्यक्ति भी मौजूद था जो तीनों आतंकवादियों के लिए वहां पर नज़र रख रहा था। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों को संदेह है कि पाकिस्तानी आतंकवादी राजौरी और रियासी के पहाड़ी इलाकों में छुपे हुए हैं और उन्होंने क्षेत्र में तलाश अभियान तेज कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि वे सुरक्षित संचार के माध्यम से पाकिस्तान की आईएसआई से निर्देश ले रहे हैं।

ऐसी रिपोर्ट हैं कि आतंकियों के एक स्थानीय मददगार सहित चार आतंकवादी इस हमले में शामिल थे जिसे लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू हमजा के निर्देश पर अंजाम दिया गया। ड्रोन और खोजी कुत्तों सहित निगरानी उपकरणों से लैस सुरक्षाकर्मियों ने सोमवार को बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया। इलाके में गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए एक हेलीकॉप्टर को भी काम पर लगाया गया था।

हमले में घायल हुए 41 लोगों में से 10 को गोली लगी है। बस चालक विजय शर्मा की कई गोलियां लगने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बस पर 11 स्थान पर गोली लगने के निशान हैं। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए), राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) और फोरेंसिक विभाग की टीम हमले वाली जगह पर पहुंचीं और जांच में जुट गई हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!