Edited By Parveen Kumar,Updated: 10 Dec, 2025 11:35 PM

गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब के सह-मालिकों में से एक अजय गुप्ता को बुधवार को ट्रॉजिट रिमांड पर दिल्ली से गोवा लाया गया। गोवा के इस नाइटक्लब में आग लगने से 25 लोगों की जान चली गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि गोवा पुलिस गुप्ता को लेकर विमान से...
नेशनल डेस्क: गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन' नाइटक्लब के सह-मालिकों में से एक अजय गुप्ता को बुधवार को ट्रॉजिट रिमांड पर दिल्ली से गोवा लाया गया। गोवा के इस नाइटक्लब में आग लगने से 25 लोगों की जान चली गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि गोवा पुलिस गुप्ता को लेकर विमान से रात 9:45 बजे मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, मोपा पहुंची फिर उसे आगे की जांच के लिए अंजुना पुलिस थाने ले जाया गया। इससे पहले दिन में जम्मू निवासी गुप्ता को दिल्ली में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनोद जोशी के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने गोवा पुलिस को उन्हें तटीय राज्य ले जाने के लिए 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड दी।
गुप्ता के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर' (एलओसी) जारी किया गया था। नाइटक्लब के सह-मालिक सौरभ और गौरव लूथरा, आग लगने की घटना के तुरंत बाद थाईलैंड के फुकेत के लिए रवाना हो गए थे। उनके खिलाफ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। बुधवार को दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया और उनकी पारगमन अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई अगले दिन के लिए निर्धारित की।