बंगाल में बड़ा हादसा: ट्रेन से कटकर 4 भाजपा समर्थकों की हुई मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

Edited By Updated: 20 Dec, 2025 03:14 PM

west bengal nadia bjp supporters train accident pm modi rally

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में जा रहे भाजपा समर्थक ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घने कोहरे के कारण पीएम मोदी ताहेरपुर नहीं पहुंच सके और उन्होंने फोन...

नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थक ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। यह हादसा ताहेरपुर स्टेशन के पास हुआ। बताया जा रहा है कि मृतक और घायल सभी मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार, ये सभी भाजपा समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नादिया जिले के ताहेरपुर में प्रस्तावित जनसभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में रेलवे ट्रैक पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से यह दर्दनाक हादसा हो गया। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यह घटना ताहेरपुर और बड़कुल्ला के बीच हुई, जब भाजपा समर्थक रेलवे ट्रैक के सहारे सभा स्थल की ओर बढ़ रहे थे।

इस बीच खराब मौसम भी कार्यक्रम में बाधा बना। शनिवार को घने कोहरे की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर ताहेरपुर में लैंड नहीं कर सका। इसके चलते पीएम मोदी स्वयं कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पाए और उन्होंने फोन के माध्यम से सभा को संबोधित किया।

पीएम मोदी ने जताया दुख और संवेदना
टेलीफोन के जरिए सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद न रह पाने के लिए लोगों से क्षमा मांगी। उन्होंने कहा, “सबसे पहले मैं आपसे क्षमाप्रार्थी हूं कि मौसम खराब होने की वजह से मैं आपके बीच उपस्थित नहीं हो सका। कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर के उतरने की स्थिति नहीं थी, इसलिए मुझे फोन के माध्यम से आपको संबोधित करना पड़ रहा है।”

प्रधानमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि रैली स्थल पर पहुंचते समय खराब मौसम के बीच भाजपा परिवार के कुछ कार्यकर्ता रेल हादसे का शिकार हो गए। उन्होंने कहा, “जिन भाजपा कार्यकर्ताओं की दुखद मृत्यु हुई है, उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मैं कामना करता हूं। इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।”

मृतकों की हुई पहचान, एक की हालत गंभीर
रेलवे और स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में रामप्रसाद घोष (74), मुक्तिपद सूत्रधार (55) और गोपीनाथ दास (35) की मौके पर ही मौत हो गई। ये तीनों बरयान थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं, भैरव घोष (47) को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज शक्तिनगर अस्पताल में चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है। प्रशासन की ओर से पूरे मामले की जांच की जा रही है, जबकि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!