30 साल बाद खुजली बनी महामारी, तेजी से फैल रहे इस रोग से रहें सावधान

Edited By vasudha,Updated: 12 Dec, 2019 01:52 PM

after 30 years itching becomes epidemic

बदलते मौसम के साथ स्किन प्रॉब्लम होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है लेकिन कई बार हम इसे अनदेखा कर देते हैं। लोग दाने और खुजली को आम समझकर अप्रशिक्षित डाक्टरों से दवाई ले रहे हैं लेकिन ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है...

नेशनल डेस्क: बदलते मौसम के साथ स्किन प्रॉब्लम होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है लेकिन कई बार हम इसे अनदेखा कर देते हैं। लोग दाने और खुजली को आम समझकर अप्रशिक्षित डाक्टरों से दवाई ले रहे हैं लेकिन ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि इन दिनों एक बिमारी लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रही है जिसका नाम है स्केबीज जो एक प्रकार का संक्रमण और चर्मरोग है।

PunjabKesari

सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले करीब बीस फीसदी मरीज त्वचा के इस संक्रमण से पीड़ित हैं, इससे बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। माना जा रहा है कि स्कूल, हॉस्टल, बोर्डिग में रहने के दौरान पीड़ित बच्चों से यह फैलती है। समय पर उपचार नहीं करने से यह आस पास के लोगों को भी अपनी चपेट में ले लेती है। 

PunjabKesari

डॉक्टरों के अनुसार इस तरह का संक्रामक रोग पहली बार प्रथम विश्व युद्ध के समय जवानों में देखा गया था। यह संक्रामक के रूप में 1960 में फैला था। उसके बाद 1990 में स्केबीज का अटैक हुआ था। 2019-20 भी स्केबीज के अटैक का वर्ष माना जा रहा है। स्कैबीज में सबसे जरूरी होता है बचाव, क्योंकि यह कपड़ों के द्वारा एक दूसरे को फैलता है। डॉक्टरों ने बताया कि ठीक से साफ सफाई रखी जाए तो इस इंफेक्शन से आसानी से बचा जा सकता है। ठंड में लोग कम नहाते हैं, यही वजह है कि यह बीमारी सर्दी में ही पांव पसारती है। 

PunjabKesari

स्केबीज के लक्षण

  • रात के समय अधिक खुजली होना। 
  • शरीर में चकत्ते पड़ जाना। 
  • स्किन पर मोटी परत पड़ जाना। 
  • चकत्तों की जगह लाल-लाल दाने निकल आना। 
  • आमतौर पर यह रोग हाथ, आर्मपिट, कमर, हिप्स, उंगुलिया, कोहनी आदि में अधिक होता है। 

 

स्कैबीज से बचाव एवं सावधानियां

  • त्वचा की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें ।
  • रात में सोने के समय अगर अधिक खुजली हो तो त्वचा रोग विशेषज्ञ के पास जाएं।
  • कपड़े गर्म पानी में धोऐ तथा कपड़ों को उलटा करके प्रेस करें।
  • परिवार में एक सदस्य को स्कैबीज होने पर दूसरे सदस्यों का भी ध्यान रखें।
  • अपना तोलिया व कपड़े अपने परिवार के अन्य सदस्यों को इस्तेमाल के लिए न दें।
  • रात को अलग बिस्तर में सोये।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!