मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर बोल रहा हूं, एक्शन रोको- डिप्टी सीएम अजीत पवार ने महिला IPS को कार्रवाई करने से रोका, ऑडियो वायरल

Edited By Updated: 05 Sep, 2025 08:50 PM

ajit pawar heated clash with woman ips officer over phone

महाराष्ट्र के सोलापुर में अवैध उत्खनन पर कार्रवाई कर रहीं DSP अंजलि कृष्णा और डिप्टी CM अजित पवार के बीच फोन पर तीखी बहस हो गई। अंजलि ने पवार की आवाज नहीं पहचानी, जिससे नाराज़ पवार ने वीडियो कॉल कर फटकार लगाई। यह घटना 31 अगस्त को हुई, जिसका वीडियो...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक महिला पुलिस अधिकारी और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच फोन पर तीखी बहस हो गई। यह मामला तब गरमाया जब करमाला की DSP अंजलि कृष्णा ने अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की और इस दौरान उन्हें अजित पवार का फोन आया। अफसर ने उनकी आवाज़ नहीं पहचानी, जिसके बाद बहस इतनी बढ़ गई कि डिप्टी CM ने वीडियो कॉल कर अफसर को फटकार लगाई। यह घटना 31 अगस्त की दोपहर की है। सोलापुर के कुर्डू गांव में सड़क निर्माण के लिए अवैध मुरुम (बजरी) उत्खनन की शिकायत मिली थी। DSP अंजलि कृष्णा अपनी टीम के साथ वहां जांच करने पहुंचीं। कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच बहस हुई, जिसके बाद NCP कार्यकर्ता बाबा जगताप ने सीधे उपमुख्यमंत्री अजित पवार को फोन किया।

“मैं डिप्टी सीएम बोल रहा हूं”- अजित पवार

बाबा जगताप ने जब DSP को फोन थमाया, तो दूसरी तरफ से आवाज़ आई, “मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर बोल रहा हूं, एक्शन रोको।” अफसर ने आवाज़ नहीं पहचानी और कहा कि आप मेरे नंबर पर दोबारा कॉल करें। इस पर अजित पवार भड़क गए और बोले “तुम पर एक्शन लूं क्या? इतनी डेरिंग है तुम में?” बात यहीं नहीं रुकी। अजित पवार ने DSP का नंबर लिया और उन्हें वीडियो कॉल किया। कॉल पर उन्होंने खुद को पहचानते हुए कहा कि मुंबई में मराठा आंदोलन चल रहा है, माहौल संवेदनशील है, इसलिए कार्रवाई रोकी जाए। इसके साथ उन्होंने तहसीलदार से बात करने के निर्देश भी दिए। 
 


इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। लोग अजित पवार की बात करने की शैली की आलोचना कर रहे हैं। खासकर महिला अधिकारी से इस तरह की भाषा और तेवर को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

किसान बोले, उत्खनन पंचायत की मंजूरी से हो रहा था

स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि उत्खनन ग्राम पंचायत की मंजूरी से हो रहा था। हालांकि कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया गया। इसी कारण DSP ने कार्रवाई शुरू की थी। अब इस मामले में NCP के कुछ कार्यकर्ताओं पर सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज हुआ है।

अजित पवार गुट की सफाई

NCP अजित पवार गुट के प्रवक्ता आनंद परांजपे ने सफाई देते हुए कहा कि “अजित पवार ने सिर्फ कार्रवाई रोकने को कहा ताकि किसानों की बात सुनी जा सके। उन्होंने किसी को डांटा नहीं। अगर किसी अफसर को ये नहीं पता कि राज्य का डिप्टी CM कौन है तो ये भी गलत है।” उन्होंने कहा कि अजित पवार का स्वभाव साफ और पारदर्शी है, वे कभी किसी गलत काम का समर्थन नहीं करते।

कौन हैं अंजलि कृष्णा?

अंजलि कृष्णा एक युवा महिला IPS अधिकारी हैं, जिनकी हाल ही में महाराष्ट्र में पोस्टिंग हुई है। वे केरल की रहने वाली हैं और करमाला क्षेत्र में DSP के पद पर तैनात हैं। इस घटना के बाद उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है और लोगों में उनकी कार्यशैली की चर्चा हो रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!