Edited By Seema Sharma,Updated: 20 Aug, 2023 11:49 AM

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ओह माय गॉड 2 (OMG 2) ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर ली है। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म ‘ओह माय गॉड' के सीक्वल‘ओह माय गॉड 2' को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में अक्षय के साथ पंकज...
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ओह माय गॉड 2 (OMG 2) ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर ली है। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म ‘ओह माय गॉड' के सीक्वल‘ओह माय गॉड 2' को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और यामी गौतम (Yami Gautam) भी मुख्य किरदार में हैं।
11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ओह माय गॉड 2 ने अपने पहले हफ्ते में 85 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन शुक्रवार को 6 करोड़ और शनिवार को 9 करोड़ कमाए। जिसके बाद फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई है। ओह माय गॉड 2 का निर्देशन अमित राय ने किया है। इस फिल्म के निर्माता अश्विन वर्दे, वायकॉम 18 और जियो स्टूडियो हैं।