Post Office Scheme : Wife के साथ मिलकर Post Office में खोलें ये खाता, 5 साल में मिलेगा ₹6 लाख का फायदा, जानें कैसे?

Edited By Updated: 11 Dec, 2025 04:04 PM

invest in this post office scheme with your wife

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें (Interest Rates) लगातार कम हो रही हैं और आने वाले समय में इनमें और गिरावट की आशंका है। ऐसे में जो लोग सुरक्षित निवेश (Safe Investment) करना पसंद करते हैं उनके लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) की नेशनल सेविंग्स...

Post Office NSC Return: फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें (Interest Rates) लगातार कम हो रही हैं और आने वाले समय में इनमें और गिरावट की आशंका है। ऐसे में जो लोग सुरक्षित निवेश (Safe Investment) करना पसंद करते हैं उनके लिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरी है। यह एक सरकारी समर्थित योजना है जो गारंटीड रिटर्न (Guaranteed Return) देती है और इसमें आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर भी निवेश कर सकते हैं।

NSC पर मिल रहा 7.7% का मोटा ब्याज

पोस्ट ऑफिस का नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट इस समय 7.7 फीसदी (7.7%) की सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर (Annual Compound Interest Rate) दे रहा है। यह दर मौजूदा समय में बैंकों द्वारा एफडी पर दी जा रही ब्याज दरों से काफी अधिक है जिससे निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलता है।

PunjabKesari

 

निवेश की सीमा और टैक्स छूट

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट अकाउंट न्यूनतम ₹1,000 से खुलवाया जा सकता है। इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा (No Maximum Limit) नहीं है। इस स्कीम में किए गए निवेश पर आयकर अधिनियम (Income Tax Act) की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है।

 

यह भी पढ़ें: शुगर के मरीजों के लिए Good News! अब डायबिटीज की चिंता छोड़िए मिल गया पक्का इलाज, सिर्फ इस तरीके से खत्म हो जाएगी बीमारी

 

पति-पत्नी मिलकर कैसे कमाएं ₹6.28 लाख?

अगर पति-पत्नी दोनों नौकरीपेशा हैं और सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं तो वे NSC में संयुक्त खाता (Joint Account) खोल सकते हैं।

विवरण राशि (₹)
पति और पत्नी का कुल निवेश 14,00,000
5 साल बाद मैच्योरिटी अमाउंट 20,28,647
5 साल में कुल ब्याज आय 6,28,647

इस तरह केवल 5 साल में ₹14 लाख का निवेश ₹20.28 लाख के फंड में बदल जाएगा जिसमें ₹6.28 लाख की शुद्ध ब्याज आय होगी।

PunjabKesari

खाता कौन खुलवा सकता है और अन्य फायदे

  • खाता खुलवाना: किसी भी पोस्ट ऑफिस में KYC पूरी करके और ज़रूरी दस्तावेज़ देकर NSC अकाउंट खुलवाया जा सकता है।

  • खाते के प्रकार: यहां सिंगल (Single) और जॉइंट (Joint) दोनों तरह के अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं और कितने भी अकाउंट्स खुलवाए जा सकते हैं।

  • मैच्योरिटी: यह स्कीम 5 साल में मैच्योर होती है जिसके बाद निवेशक को ब्याज सहित पूरी रकम मिल जाती है।

  • लोन सुविधा: आप पोस्ट ऑफिस NSC को बैंकों के पास गिरवी (Mortgage) रखकर लोन (Secured Loan) भी ले सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!