Breaking




अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर, अब तक 3 लाख से अधिक भक्त कर चुके हैं पवित्र गुफा के दर्शन

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 20 Jul, 2025 05:26 PM

amarnath cave darshan number report 2025 devotees crowd

श्री अमरनाथ यात्रा 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की संख्या में भी लगातार इज़ाफा हो रहा है। 20 जुलाई 2025 को दोपहर 3 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, पवित्र गुफा में कुल 13,814 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। यह आंकड़ा दर्शाता है कि...

बालटाल/जम्मू-कश्मीर, 20 जुलाई (विक्की शर्मा): श्री अमरनाथ यात्रा 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की संख्या में भी लगातार इज़ाफा हो रहा है। 20 जुलाई 2025 को दोपहर 3 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, पवित्र गुफा में कुल 13,814 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। यह आंकड़ा दर्शाता है कि अमरनाथ यात्रा सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि आस्था और उत्साह का संगम बन चुकी है।

प्रतिघंटा दर्शन रिपोर्ट: कौन-कितने पहुंचे बाबा बर्फानी के द्वार

श्राइन बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दर्शन करने वालों की श्रेणियों का विवरण कुछ इस प्रकार है:

यात्रा के 18वें दिन तक दर्शन करने वालों की कुल संख्या हुई 3 लाख के पार

इस साल की अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई 2025 से शुरू हुई थी और अब तक दर्शन करने वालों की कुल संख्या 3,00,912 तक पहुंच चुकी है। पहले 17 दिनों में कुल 2,87,098 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके थे।18वें दिन के दर्शन (13,814) जोड़ने के बाद यह संख्या 3 लाख को पार कर गई है। हर दिन हजारों की संख्या में आ रहे श्रद्धालु यह सिद्ध कर रहे हैं कि आस्था के मार्ग में न कोई दूरी मायने रखती है और न ही कोई कठिनाई। नो-फ्लाई ज़ोन होने के बावजूद देश-विदेश से भक्त भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।

प्रशासन और सुरक्षा बलों की सजगता भी प्रशंसनीय

श्राइन बोर्ड के अलावा, भारतीय सेना, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और अन्य एजेंसियां हर स्तर पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित कर रही हैं। भंडारा संचालक, सेवा समितियां और स्वयंसेवी संगठन भी हर मोर्चे पर पूरी निष्ठा से जुटे हुए हैं ताकि कोई भी श्रद्धालु असुविधा महसूस न करे।

सुविधाओं और विश्वास का मिला-जुला असर

श्राइन बोर्ड द्वारा इस वर्ष की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं के चलते न केवल दर्शन की प्रक्रिया सहज बनी हुई है बल्कि लोगों का भरोसा भी प्रशासन पर बढ़ा है। यात्रियों को मेडिकल सुविधा, जलपान केंद्र, ठहरने की उचित व्यवस्था और ट्रैकिंग मार्ग पर साफ-सफाई की बेहतरीन सुविधा मिल रही है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!