पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा: लाहौर के पास ट्रेन पटरी से उतरी, 30 यात्री घायल

Edited By Updated: 02 Aug, 2025 03:14 AM

big train accident in pakistan train derailed near lahore 30 passengers injure

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार शाम को इस्लामाबाद एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 30 यात्री घायल हो गए। हादसा लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर शेखूपुरा ज़िले के काला शाह काकू इलाके में हुआ।

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार शाम को इस्लामाबाद एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 30 यात्री घायल हो गए। हादसा लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर शेखूपुरा ज़िले के काला शाह काकू इलाके में हुआ।

PunjabKesari
क्या हुआ हादसे में?

पाकिस्तान रेलवे के अनुसार, इस्लामाबाद एक्सप्रेस ट्रेन, जो लाहौर से रावलपिंडी जा रही थी, रवाना होने के लगभग आधे घंटे बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के कम से कम 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 30 यात्री घायल हुए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari
रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश

पाकिस्तान के रेल मंत्री मुहम्मद हनीफ अब्बासी ने हादसे का संज्ञान लेते हुए, रेलवे के CEO और डिवीजनल सुपरिटेंडेंट को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य की निगरानी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हादसे की जांच शुरू करने और 7 दिनों में रिपोर्ट पेश करने का आदेश भी जारी किया है।

PunjabKesari
बार-बार हो रहे हैं हादसे, उठ रहे सवाल

पाकिस्तान रेलवे में आए दिन हो रहे ऐसे हादसे रेलवे प्रणाली की लापरवाही और खराब रखरखाव की ओर इशारा करते हैं। कुछ महीने पहले भी सिंध प्रांत में ऐसा ही एक बड़ा हादसा हुआ था। लोगों की सुरक्षा को लेकर अब प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!