अमरनाथ यात्रा पर फिर लगा विराम, खराब मौसम ने रोकी तीर्थयात्रियों की राह

Edited By Updated: 01 Aug, 2025 10:34 AM

amarnath yatra from jammu suspended for the second day on friday

खराब मौसम के चलते शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अमरनाथ यात्रा को जम्मू से स्थगित कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, किसी भी नए तीर्थयात्री समूह को दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई। बाहर से आए...

नेशनल डेस्क: खराब मौसम के चलते शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अमरनाथ यात्रा को जम्मू से स्थगित कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, किसी भी नए तीर्थयात्री समूह को दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई। बाहर से आए श्रद्धालुओं को मौसम की स्थिति की समीक्षा के बाद ही पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों की ओर रवाना किया जाएगा, फिलहाल उन्हें कड़ी सुरक्षा वाले भगवती नगर आधार शिविर में रोका गया है।

गौरतलब है कि 3 जुलाई से शुरू हुई 38 दिवसीय इस यात्रा के दौरान अब तक चार लाख से अधिक श्रद्धालु 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं।यात्रा सूचना अधिकारी ने बताया, "खराब मौसम के कारण आज जम्मू से अमरनाथ गुफा मंदिर की यात्रा स्थगित कर दी गई है। किसी भी नए जत्थे को जम्मू से आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई।" यह दूसरी बार है जब यात्रा को जम्मू से रोकना पड़ा है। इससे पहले 17 जुलाई को कश्मीर के दोनों आधार शिविरों पर भारी बारिश के चलते यात्रा रद्द की गई थी।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!