Amarnath Yatra: जय भोले! विदेशों में भी अमरनाथ यात्रा का जादू, 6 देशों के श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

Edited By Updated: 25 Jul, 2025 04:25 PM

yatra is also seen in foreign countries devotees from 6 countries visited

भगवान शिव की चेतना अब केवल भारत की सीमाओं तक सीमित नहीं है। इस वर्ष की श्री अमरनाथ यात्रा में इसका एक अद्भुत उदाहरण देखने को मिल रहा है, जहाँ विदेशों से आए श्रद्धालु भी बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं।

नेशनल डेस्क: भगवान शिव की चेतना अब केवल भारत की सीमाओं तक सीमित नहीं है। इस वर्ष की श्री अमरनाथ यात्रा में इसका एक अद्भुत उदाहरण देखने को मिल रहा है, जहाँ विदेशों से आए श्रद्धालु भी बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं।

गुरुवार को अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और स्पेन जैसे छह देशों से आए नौ विदेशी श्रद्धालुओं ने पवित्र अमरनाथ गुफा की कठिन यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की। इन सभी ने महादेव के चरणों में माथा टेककर "जय भोले" का उद्घोष किया और इस यात्रा को "श्रद्धा और सेवा का अनूठा संगम" बताया।

इन विदेशी भक्तों ने किए दर्शन
यात्रा पूरी करने वाले इन विदेशी भक्तों में ये नाम शामिल हैं:
➤ मिकायला पेट्रा डाना और जेमिमा क्रोकर (ब्रिटेन)
➤ एमिली सारा और रास नार्मन (कनाडा)
➤ अन्ना लेना (जर्मनी)
➤ मारिया इसाबेल (स्पेन)
➤ लारा ईव (अमेरिका)
➤ जान जोसेफ (ऑस्ट्रेलिया)
➤ स्वेतलाना (एस्टोनिया)

ये सभी श्रद्धालु पिछले चार-पांच वर्षों से नियमित रूप से साधना और योग के माध्यम से शिव ऊर्जा से जुड़े हुए हैं।

'यह केवल तीर्थ नहीं, चेतना का प्रवेशद्वार है'
कनाडा के रास नार्मन ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने वर्षों से शिव तत्व को साधा है, लेकिन इस गुफा में प्रवेश करते ही जो मौन, जो ऊर्जा और जो अश्रुपूरित शांति का अनुभव हुआ, वह अभूतपूर्व था। उन्होंने भावुक होकर कहा, "यह केवल तीर्थ नहीं, यह चेतना का प्रवेशद्वार है।" नार्मन ने आगे कहा कि उनके लिए भगवान शिव, शक्ति, गणेश और हनुमान जैसे रूप किसी एक धर्म तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये ब्रह्मांडीय ऊर्जा के प्रतीक हैं, जो संपूर्ण विश्व को जोड़ते हैं।

कठिनाइयों के बावजूद की सराहना
यात्रा मार्ग की तमाम कठिनाइयों के बावजूद, इन सभी श्रद्धालुओं ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन, स्थानीय लोगों, सुरक्षा बलों और विभिन्न सेवा दलों द्वारा दी गई सहायता की हृदय से सराहना की। कुछ श्रद्धालु पैदल चलकर पवित्र गुफा तक पहुँचे, जबकि कुछ ने पालकी व घोड़ों का सहारा लिया।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!