अमृतसर ट्रेन हादसाः अब तक 60 लोगों की मौत, जानिए अब तक के बड़े रेल हादसे

Edited By Pardeep,Updated: 20 Oct, 2018 05:42 AM

amritsar train accident so far 60 deaths know bigger rail accidents till now

पंजाब में अमृतसर के निकट शुक्रवार शाम रावण दहन देखने के लिए रेल की पटरी पर खड़े लोगों के ऊपर ट्रेन चढऩे से कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 70 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। ट्रेन जालंधर से अमृतसर आ रही थी तभी जोडा फाटक पर यह हादसा हुआ।...

नई दिल्लीः पंजाब में अमृतसर के निकट शुक्रवार शाम रावण दहन देखने के लिए रेल की पटरी पर खड़े लोगों के ऊपर ट्रेन चढ़ने से कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 70 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। ट्रेन जालंधर से अमृतसर आ रही थी तभी जोडा फाटक पर यह हादसा हुआ। मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे जो पटरियों के निकट एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे। 

अाइए अापको बताते हैं सन् 2000 के बाद के सबसे बडे़ ट्रेन हादसे- 

3 दिसंबर 2000: हावड़ा-अमृतसर मेल पटरी से उतरकर मालगाड़ी पर चढ़ी, 46 की मौत, 130 घायल।

22 जून 2001: केरल के कोझिकोड के नजदीक मंगलौर-चेन्नई एक्सप्रेस हुई हादसे का शिकार, 40 लोगों की मौत।

12 मई 2002: नई दिल्ली से पटना जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस जौनपुर में पटरी से उतरी, 12 की मौत।

4 जून 2002: कासगंज एक्सप्रेस यूपी में एक बस से टकराई, 34 की मौत।

10 सितंबर 2002: कोलकाता- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस बिहार में पटरी से उतरी, 120 की मौत।

साल 2003 के बाद

15 मई 2003: पैसेंजर ट्रेन में स्टोव फटने से लगी आग, 40 की मौत, 50 घायल।

22 जून 2003: करवार-मुंबई सेंट्रल होली-डे स्पेशल गाड़ी के तीन डिब्बे इंजन सहित पटरी से उतरे, 53 की मौत, 25 घायल।

3 जून 2003: दक्षिण-मध्य महाराष्ट्र में एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे,18 की मौत।

2 जुलाई 2003: आंध्र प्रदेश में एक रेलगाड़ी के दो डिब्बे इंजन सहित एक पुल के नीचे से गुजर रहे वाहनों पर गिरे,22 की मौत।

16 जून 2004: मत्स्यगंधा एक्सप्रेस महाराष्ट्र में एक पुल पार करते समय पटरी से उतरी, 20 की मौत, 60 घायल।

28 मई 2010: पश्चिम बंगाल में रेल पटरियों में तोड़फोड़ के कारण ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरियों से उतरे, 148 की मौत।

19 जुलाई 2010: उत्तरबंगा एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में वनांचल एक्सप्रेस से टकराई, 60 की मौत।

22 मई 2011: पैसेंजर ट्रेन बिहार के मधुबनी में रेलवे क्रॉसिंग पर गाड़ी से टकाराई, 16 की मौत।

7 जुलाई 2011: उत्तर प्रदेश में 80 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस रेलगाड़ी से टकराई, 31 की मौत।

22 नवंबर 2011: झारखंड के गिरिडीह में हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस में आग लगी, 7 लोग जिंदा जले।
PunjabKesari
2012 में भी हुए हादसे

11 जनवरी 2012: ब्रह्मपुत्र मेल और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर, 5 की मौत।

22 मई 2012: हम्पी एक्सप्रेस आंध्र प्रदेश में एक मालगाड़ी से टकराई, 25 की मौत।

31 मई 2012: दून एक्सप्रेस जौनपुर के निकट पटरी से उतरी,7 की मौत।

30 जुलाई 2012: तमिलनाडु एक्सप्रेस की एक बोगी में आंध्र प्रदेश में लगी आग, 35 यात्री जिंदा जले।

19 अगस्त 2013: रानी एक्सप्रेस ट्रेन बिहार में हुई दुर्घटनाग्रस्त,28 की मौत।

25 जून 2014: बिहार में डिब्रूगढ़ राजधानी के नौ डिब्बे पटरी से उतरे, 5 की मौत, 8 घायल।

20 मार्च, 2015: देहरादून से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में 34 लोग मारे गए थे।

साल 2016 के बाद 
PunjabKesari20 नवंबर 2016: कानपुर के पास पुखरायां में 150 से अधिक लोगों की मौत। सैकड़ों घायल हुए थे।
    
7 नवम्बर 2016: बिहार के दरभंगा में ट्रेन की चपेट में आने से बड़ा हादसा, 5 की मौत।

28 दिसंबर 2016: कानपुर के पास पर अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। दो लोगों की मौत और 80 से अधिक घायल हुए।

21 जनवरी 2017: आंध्रप्रदेश के विजयनगरम के पास जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराकुंड एक्सप्रेस डिरेल हो गई थी। जिसमें 41 लोगों की मौत हुई और 68 घायल हुए।
PunjabKesari
7 मार्च, 2017: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से शाजापुर आ रही भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में अचानक विस्फोट हो गया। इस हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ बताया गया। जिसमें 10 लोग घायल हुए थे।

30 मार्च, 2017: उत्तर प्रदेश के कुम्हार के पास महाकौशल एक्सप्रेस के 8 कोच पटरी से उतर गए थे। जिसके कारण 52 लोग घायल हुए थे।

15 अप्रैल, 2017: रामपुर के पास लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस के 8 कोच पटरी से उतर गए थे। इसमें 24 लोग घायल हुए थे।
PunjabKesari
19 अगस्त, 2017: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली के पास पुरी हरिद्वार कलिंग उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। इसमें 23 लोगों की मौत हो गई और 97 लोग घायल हो गए थे।

23 अगस्त, 2017: जब काफिलियत एक्सप्रेस पाता और अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास डिरेल हो गई तो औरैया रेल भी डिरेल हो गई। जिसमें 100 लोग घायल हुए थे।

24 नवंबर, 2017: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में वास्को डी गामा-पटना एक्सप्रेस डिरेल हो गई। जिसमें 3 लोगों की मौत हुई और 9 लोग घायल हुए थे।

24 नवंबर, 2017: गोरखनाथ-रघुनाथपुर में प्रदीप-कटक रेल पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई थी।
PunjabKesari
6 मई, 2018 रेल हादसा, हावड़ा-मुंबई: महाराष्ट्र के वर्धा में हावड़ा-मुंबई मेल के इंजन में अचानक आग लग गई थी। जिससे इंजन का सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई थी।

24 जुलाई, 2018: सेंट थॉमस माउंट स्टेशन के पास बिजली के खंभे से टकराने की वजह से 4 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि दस अन्य यात्री घायल हो गए थे। ये सभी यात्री ईएमयू ट्रेन के डिब्बे से लटककर यात्रा कर रहे थे। 

19 अक्टूबर 2018ः  पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को एक भयानक हादसे में रावण दहन देख रहे 60 से अधिक लोगों की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि लगभग 70 लोग घायल हो गये। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!