Edited By Mansa Devi,Updated: 01 Nov, 2025 04:27 PM

दिल्ली की सड़कों पर लोगों को उस वक्त अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ जब उन्होंने हॉरर फिल्म The Conjuring की डरावनी गुड़िया एनाबेल जैसी दिखने वाली एक लड़की को सड़क पर घूमते देखा। यह कोई भूत नहीं बल्कि दिल्ली की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट इजा सेतिया थीं,...
नेशनल डेस्क: दिल्ली की सड़कों पर लोगों को उस वक्त अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ जब उन्होंने हॉरर फिल्म The Conjuring की डरावनी गुड़िया एनाबेल जैसी दिखने वाली एक लड़की को सड़क पर घूमते देखा। यह कोई भूत नहीं बल्कि दिल्ली की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट इजा सेतिया थीं, जिन्होंने हैलोवीन के मौके पर यह अनोखा अवतार लिया और सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
एनाबेल के लुक में घूमती दिखीं इजा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इजा ने बिल्कुल एनाबेल की तरह सफेद फ्रॉक, लाल रिबन, चोटियों और डरावने सफेद मेकअप के साथ अपना लुक तैयार किया था। उनका हावभाव और बॉडी लैंग्वेज इतनी रियल लग रही थी कि कई लोग उन्हें देखकर सच में डर गए। कुछ लोगों ने भागने की कोशिश की, तो कुछ ने मुस्कुराते हुए उनके साथ सेल्फी ली और वीडियो बनाए।
सोशल मीडिया पर छाया डर और तारीफ का संगम
इजा सेतिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा – “दिल्ली की एनाबेल घूमने निकली। कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल हो गया और लाखों लोगों ने इसे देखा। कमेंट सेक्शन में किसी ने लिखा – “ये अब तक का सबसे रियलिस्टिक हैलोवीन लुक है,” तो किसी ने मजाकिया अंदाज में कहा-दिल्ली में भूत घूम रहे हैं क्या।
लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
जहां एक ओर कुछ लोग इस वीडियो को देखकर डर गए, वहीं कई यूजर्स ने इजा की क्रिएटिविटी और मेकअप स्किल की जमकर तारीफ की। कुछ ने लिखा कि यह भारत में किसी मेकअप आर्टिस्ट द्वारा किया गया अब तक का सबसे शानदार हॉरर ट्रांसफॉर्मेशन है।
क्या है हैलोवीन का महत्व?
हैलोवीन हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत प्राचीन सेल्टिक त्योहार Samhain से हुई थी, जो गर्मी के अंत और सर्दियों की शुरुआत का प्रतीक माना जाता था। लोगों का विश्वास था कि इस रात मृत आत्माएं धरती पर लौट आती हैं, इसलिए वे अलाव जलाकर और डरावनी वेशभूषा पहनकर उनसे बचने की कोशिश करते थे।