Apple Glowtime Event 2024: iPhone 16 Series की कीमतों का खुलासा, जानें भारत में कितनी होगी शुरुआती कीमत

Edited By Anu Malhotra,Updated: 09 Sep, 2024 07:55 AM

apple glowtime event 2024 glowtime event 2024 iphone 16 series price

Apple अपने बहुप्रतीक्षित Glowtime Event 2024 के लिए पूरी तरह तैयार है, जो  आज 9 सितंबर 2024 को आयोजित होगा। इस इवेंट में कंपनी अपनी नई iPhone 16 Series लॉन्च करेगी, जिसे लेकर दुनियाभर के iPhone यूजर्स की निगाहें टिकी हुई हैं। यूजर्स को न सिर्फ नए...

नई दिल्ली:  Apple अपने बहुप्रतीक्षित Glowtime Event 2024 के लिए पूरी तरह तैयार है, जो  आज 9 सितंबर 2024 को आयोजित होगा। इस इवेंट में कंपनी अपनी नई iPhone 16 Series लॉन्च करेगी, जिसे लेकर दुनियाभर के iPhone यूजर्स की निगाहें टिकी हुई हैं। यूजर्स को न सिर्फ नए फीचर्स बल्कि इसकी कीमतों को लेकर भी काफी उत्सुकता है।

लॉन्च से ठीक पहले Apple Hub की एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें iPhone 16 की संभावित कीमत का खुलासा किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में iPhone 16 Series की संभावित कीमतें भी सामने आई हैं।

iPhone 16 Series की संभावित कीमतें

  • iPhone 16 बेस मॉडल की कीमत 799 डॉलर हो सकती है, जो भारत में लगभग 66,300 रुपये के आसपास होगी।
  • iPhone 16 Plus की कीमत 899 डॉलर यानी लगभग 74,600 रुपये मानी जा रही है।
  • iPhone 16 Pro का अनुमानित लॉन्च प्राइस 1,099 डॉलर हो सकता है, जिसकी भारतीय कीमत लगभग 91,200 रुपये के आसपास हो सकती है।
  • iPhone 16 Pro Max टॉप मॉडल की कीमत 1,199 डॉलर हो सकती है, जो भारत में लगभग 99,500 रुपये के करीब होगी।

इवेंट आज रात होगा लाइव

यह कीमतें लगभग वैसी ही हैं, जैसी 2023 में लॉन्च हुई iPhone 15 Series की थीं। हालांकि, नए iPhone की वास्तविक कीमत जानने के लिए आपको इवेंट तक का इंतजार करना होगा। Apple Event भारतीय समयानुसार आज रात 10:30 बजे लाइव होगा।

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!