WhatsApp चैट्स पर Google की नजर, फौरन बदलें ये सेटिंग वरना होगा बड़ा नुकसान

Edited By Updated: 14 Jul, 2025 12:17 PM

is google reading your messages whatsapp users be careful

गूगल ने हाल ही में अपने Gemini AI के एंड्रॉइड फोन पर काम करने के तरीके में कुछ बड़े बदलावों की घोषणा की है जिसने यूज़र्स की निजता को लेकर चिंताएँ बढ़ा दी हैं। एक ईमेल के ज़रिए यूज़र्स को बताया गया कि अब Gemini AI थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे WhatsApp से...

नेशनल डेस्क। गूगल ने हाल ही में अपने Gemini AI के एंड्रॉइड फोन पर काम करने के तरीके में कुछ बड़े बदलावों की घोषणा की है जिसने यूज़र्स की निजता को लेकर चिंताएँ बढ़ा दी हैं। एक ईमेल के ज़रिए यूज़र्स को बताया गया कि अब Gemini AI थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे WhatsApp से डेटा एक्सेस कर सकता है ताकि आप वॉयस कमांड के ज़रिए उन ऐप्स की सुविधाएँ इस्तेमाल कर सकें। पहली नज़र में यह एक सुविधाजनक फीचर लगता है लेकिन असली चिंता की बात यह है कि गूगल ने बड़ी चालाकी से ईमेल में यह बात छुपाई कि यह डेटा शेयरिंग तब भी जारी रहेगी जब आपने Gemini Apps Activity को बंद किया हो।

PunjabKesari

Google करता है डेटा स्टोर, निजता पर सवाल

गूगल की वेबसाइट के मुताबिक, "चाहे Gemini Apps Activity ऑन हो या ऑफ आपकी चैट्स को 72 घंटे तक आपके अकाउंट में सेव किया जा सकता है।" इसका सीधा मतलब है कि WhatsApp की आपकी निजी बातचीत भी अस्थायी रूप से Gemini के पास स्टोर हो सकती है। गूगल का दावा है कि ऐसा करने से Gemini आपके लिए जवाब तैयार कर सकेगा और उन्हें भेज भी पाएगा भले ही आपने गोपनीयता सेटिंग्स कुछ और चुनी हो लेकिन यही बात यूज़र्स की निजता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

PunjabKesari

Meta का एन्क्रिप्शन बनाम Gemini का एक्सेस

Meta हमेशा कहता आया है कि WhatsApp की चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होती हैं जिसे कोई तीसरा नहीं पढ़ सकता यहाँ तक कि खुद Meta भी नहीं। लेकिन यह सुरक्षा सिर्फ़ ऐप के भीतर ही सीमित होती है। आपके फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन अलर्ट जिनमें मैसेज की सामग्री होती है उन्हें पढ़ा जा सकता है। कुछ एंड्रॉइड फोन तो इन नोटिफिकेशन को 24 घंटे तक सेव भी रखते हैं बिना WhatsApp को खोले।

गूगल ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया कि Gemini इन चैट्स को कैसे पढ़ेगा या स्टोर करेगा लेकिन नोटिफिकेशन एक्सेस करने का तरीका सबसे आसान और संभावित माध्यम हो सकता है। Gemini की एंड्रॉइड सिस्टम में गहरी पैठ होने के कारण ये केवल नोटिफिकेशन तक सीमित नहीं रहेगा और यही बात यूज़र्स के मैसेजिंग अनुभव की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाती है।

PunjabKesari

Gemini को WhatsApp डेटा पढ़ने से कैसे रोकें?

फ़िक्र मत कीजिए आप अब भी खुद तय कर सकते हैं कि Gemini को क्या एक्सेस करने देना है। इसके लिए आपको सिर्फ़ कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  1. अपने एंड्रॉइड फोन में Gemini ऐप खोलें।

  2. ऊपर दाईं ओर दिए गए प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करें।

  3. "Gemini Apps Activity" विकल्प पर क्लिक करें।

  4. अब जो स्क्रीन खुलेगी उसमें आपको एक टॉगल स्विच मिलेगा इसे बंद कर दीजिए।

बस इसके बाद Gemini आपकी किसी भी ऐप से डेटा एक्सेस नहीं कर पाएगा। हालाँकि ध्यान दें कि यदि कोई डेटा पहले से Gemini के पास है तो वह 72 घंटे तक उसके सर्वर पर सेव रह सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!