Vivo T4 सीरीज का नया सस्ता 5G फोन जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगी 6000mAh की दमदार बैटरी

Edited By Updated: 12 Jul, 2025 04:32 PM

vivo t4 series budget 5g phone with 6000mah battery launch soon in india

Vivo जल्द ही भारत में एक और सस्ता फोन लॉन्च करने जा रहा है। वीवो का यह फोन T4 सीरीज में आएगा। चीनी ब्रांड का यह फोन 6,000mAh की बैटरी समेत कई दमदार फीचर्स के साथ आएगा। Vivo T4 सीरीज में कंपनी भारत में तीन फोन लॉन्च कर चुकी है, जिनमें स्टैंडर्ड मॉडल...

नेशनल डेस्क : Vivo जल्द ही भारत में एक और सस्ता फोन लॉन्च करने जा रहा है। वीवो का यह फोन T4 सीरीज में आएगा। चीनी ब्रांड का यह फोन 6,000mAh की बैटरी समेत कई दमदार फीचर्स के साथ आएगा। Vivo T4 सीरीज में कंपनी भारत में तीन फोन लॉन्च कर चुकी है, जिनमें स्टैंडर्ड मॉडल Vivo T4 के अलावा Vivo T4 Ultra, Vivo T4 Lite और Vivo T4x शामिल हैं।

सस्ते 5G फोन जल्द होंगे लॉन्च
91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, Vivo जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया जाएगा, जो बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी सुनिश्चित करेगा। इसके अलावा, इस डिवाइस को IP68 और IP69 रेटिंग भी मिलेगी, जिससे यह फोन पानी में डूबने और धूल से सुरक्षित रहेगा।

Vivo के इस आगामी 5G फोन की कीमत ₹15,000 से ₹20,000 के बीच होने की संभावना है। कंपनी ने हाल ही में Vivo T4x मॉडल को ₹13,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था, जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है। वहीं, Vivo T4 की कीमत ₹21,999 से शुरू होती है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज विकल्प दिया गया है। यह नया फोन बजट सेगमेंट में ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प साबित हो सकता है।

Vivo T4 की खासियत
Vivo ने अपनी लोकप्रिय T4 सीरीज में कई नए मॉडल्स पेश किए हैं, जिनमें प्रीमियम से लेकर बजट तक के विकल्प शामिल हैं। इस सीरीज के सबसे प्रीमियम अल्ट्रा मॉडल में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है, जो पावरफुल परफॉर्मेंस प्रदान करता है। यह फोन 5,500mAh की बैटरी के साथ आता है और इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का डेडिकेटेड पेरीस्कोप कैमरा शामिल है।

सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में 6.77 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 50MP के डुअल कैमरा और 32MP के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें 7,300mAh की बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है, जो लंबा बैकअप और तेजी से चार्जिंग सुनिश्चित करता है।

वहीं, T4X मॉडल MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 6,500mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 6.72 इंच के AMOLED डिस्प्ले और 50MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके अलावा Vivo T4 Lite मॉडल में 6,000mAh की बैटरी और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है, जो बजट यूजर्स के लिए उपयुक्त है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!