Edited By Harman Kaur,Updated: 23 Jul, 2025 12:47 PM

कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में एक ऑटो रिक्शा चालक और बुजुर्ग महिला यात्री के बीच हुआ मामूली विवाद ने हिंसक रूप लिया। ऑटो चालक ने 10 रुपए के नोट को लेकर हुए 8 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ झगड़े के बाद उसे लगभग 20 मीटर तक घसीट लिया, जिससे उनका जबड़ा...
नेशनल डेस्क: कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में एक ऑटो रिक्शा चालक और बुजुर्ग महिला यात्री के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। ऑटो चालक ने 10 रुपए के नोट को लेकर हुए 58 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ झगड़े के बाद उसे लगभग 20 मीटर तक घसीट लिया, जिससे उनका जबड़ा उखड़ गया और माथे पर गहरी चोट आई। घटना के बाद महिला के पति ने शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी चालक को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
कैसे हुआ हादसा?
पीड़िता ब्रतति मुखर्जी के पति संजय मुखर्जी ने बताया कि उनकी पत्नी सुबह करीब 11 बजे स्थानीय बाजार से लौट रही थीं। ऑटो से उतरते समय उन्होंने चालक को 10 रुपए का नोट दिया, जो थोड़ा फटा हुआ था। चालक ने नोट लेने से इनकार कर दिया और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। झगड़े के दौरान ऑटो चालक ने महिला के बैग का पट्टा पकड़ा और गाड़ी आगे बढ़ा दी। महिला का संतुलन बिगड़ा और वह गिर पड़ीं, जिससे उनका चेहरा सड़क से टकराया।
इस हादसे में महिला के दो दांत टूट गए, जबड़ा उखड़ गया और माथे पर गहरी चोट आई, जिसके लिए टांके लगाने पड़े। उनके पैरों और शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटें आईं। डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, लेकिन फिलहाल वह घर पर ही रिकवर कर रही हैं और बोलने में असमर्थ हैं।
पीड़िता की हालत गंभीर
ब्रतति मुखर्जी विधाननगर नगर पालिका स्कूल की पूर्व फिजिक्स शिक्षिका हैं। पहले से ही रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण उन्होंने वर्षों पहले नौकरी छोड़ दी थी और घर पर ट्यूशन पढ़ाती थीं। उनके पति ने बताया कि वह इस घटना से मानसिक रूप से भी गहरे सदमे में हैं और उन्हें ठीक होने में काफी समय लग सकता है।
पुलिस ने 12 घंटे में पकड़ा आरोपी
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। हालांकि घटना पीड़िता के घर के सामने लगे कैमरे में कैद नहीं हुई थी, लेकिन आसपास के अन्य कैमरों की फुटेज से पुलिस ने आरोपी ऑटो की पहचान कर ली। महज 12 घंटे के भीतर आरोपी तपन दास को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।