अयोध्या : इतने दिनों तक रामलला के दर्शन नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु, सामने आई ये वजह

Edited By Updated: 28 Jan, 2025 02:34 PM

ayodhya devotees will not be able to see ramlala for so many days

अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह आने वाले 15 से 20 दिनों तक राम मंदिर न आएं।

नेशनल डेस्क: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालु 29 जनवरी को प्रयागराज में स्नान करेंगे। इसके बाद ये श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। इसी बीच, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक अहम अपील की है। ट्रस्ट ने कहा है कि आस-पास के इलाके के श्रद्धालु 15 से 20 दिन बाद अयोध्या आएं, ताकि दूर-दूर से आने वाले भक्तों को सुविधा से रामलला के दर्शन हो सकें।

बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे- ट्रस्ट
राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए बताया कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर लगभग 10 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज में स्नान करने की संभावना है। इसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं, और ट्रेन व सड़क मार्ग से भक्तजन अयोध्या आ रहे हैं।
PunjabKesari
आस-पास के इलाके के लोग दर्शन करने आएं- चंपत राय
चंपत राय ने कहा कि अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या इस समय बेहद बढ़ गई है, और शहर की सीमित क्षमता को देखते हुए सभी भक्तों को एक दिन में रामलला के दर्शन कराना बहुत कठिन हो गया है। इसके कारण कई भक्तों को पैदल चलने में परेशानी हो रही है। ट्रस्ट ने इस स्थिति को देखते हुए सभी से निवेदन किया है कि आस-पास के इलाके के लोग 15-20 दिन बाद दर्शन करने आएं, ताकि दूर-दूर से आए भक्त आराम से दर्शन कर सकें।
PunjabKesari
उन्होंने यह भी बताया कि वसंत पंचमी के बाद फरवरी में मौसम बेहतर होगा और श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। इसलिए, अगर आसपास के लोग दर्शन के लिए उस समय का समय निर्धारित करें तो सभी के लिए सुविधाजनक रहेगा। यह अपील इस उद्देश्य से की गई है कि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन का अवसर मिल सके और कोई अप्रिय घटना न हो।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!