Edited By Mehak,Updated: 15 Dec, 2025 12:40 PM

15 दिसंबर 2025 को देश में चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली। दिल्ली में चांदी का भाव 3,000 रुपये घटकर 1,97,900 रुपये प्रति किलो हो गया, जबकि चेन्नई और हैदराबाद में रेट स्थिर रहे। वहीं सोने की कीमतों में हल्की गिरावट के बावजूद साप्ताहिक मजबूती...
नेशनल डेस्क : देश में चांदी की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव बीते हफ्ते शुक्रवार के मुकाबले करीब 3,000 रुपये प्रति किलो तक गिर गया है। हालांकि दक्षिण भारत में चांदी की कीमतें अब भी उत्तर भारत की तुलना में ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं। चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों में चांदी के दाम में खास बदलाव नहीं देखा गया है।
15 दिसंबर 2025 को दिल्ली में चांदी का रेट घटकर 1,97,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया, जबकि चेन्नई में चांदी 2,09,900 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बनी रही। इसी वजह से उत्तर और दक्षिण भारत के रेट में साफ अंतर नजर आ रहा है।
15 दिसंबर 2025 को प्रमुख शहरों में चांदी का भाव
दिल्ली: ₹1,97,900 (1Kg)
मुंबई: ₹1,97,900 (1Kg)
अहमदाबाद: ₹1,97,900 (1Kg)
कोलकाता: ₹1,97,900 (1Kg)
गुरुग्राम: ₹1,97,900 (1Kg)
लखनऊ: ₹1,97,900 (1Kg)
जयपुर: ₹1,97,900 (1Kg)
पटना: ₹1,97,900 (1Kg)
बेंगलुरु: ₹1,97,900 (1Kg)
भुवनेश्वर: ₹1,97,900 (1Kg)
चेन्नई: ₹2,09,900 (1Kg)
हैदराबाद: ₹2,09,900 (1Kg)