Edited By Yaspal,Updated: 28 Jul, 2024 06:11 AM
दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित एक IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 2 छात्रों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही सांसद बांसुरी स्वराज मौके पर पहुंची
नेशनल डेस्कः दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित एक IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 2 छात्रों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही सांसद बांसुरी स्वराज मौके पर पहुंची। उन्होंने राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। छात्रों की मौत के बाद बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज का दिल्ली की सरकार पर गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक पर जमकर निशाना साधा।
बांसुरी पाठक ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि स्थानीय लोग पिछले एक हफ्ते से नाले की सफाई के लिए बार-बार दुर्गेश पाठक से गुहार लगा रहे थे। लेकिन विधायक दुर्गेश पाठक और अरविंद केजरीवाल की निकम्मी सरकार ने स्थानीय लोगों की एक गुहार नहीं सुनीं। उन्होंने कहा कि सड़क पर ढाई फुट पानी भरा हुआ है। यही पानी बेसमेंट में जाकर भर गया। राहत और बचावकार्य के लिए एनडीआरएफ को बुलाना पड़ा है। तो यहां के कैसे हालात होंगे आप समझ सकते हैं। पूरा का पूरा फर्नीचर तैर रहा है।
बासुरी स्वराज ने IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने को लेकर विधायक दुर्गेश पाठक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से आम आदमी पार्टी के लोग सत्ता भोग रहे हैं लेकिन दिल्ली की जनता के लिए कुछ नहीं कर रहे। उन्होंने पटेल नगर में करंट लगने से हुई छात्र की मौत का मुद्दा भी उठाया।
ये भी पढ़ें- Delhi: UPSC कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, 1 छात्र की मौत, कई फंसे...मौके पर NDRF की टीम
बता दें कि राजेंद्र नगर स्थित एक IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। जानकारी के मुताबिक, इसमें दो छात्रों की मौत हो गई है। जबकि कई छात्रों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और बेसमेंट में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दमकल की टीम छात्रों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रही है।