Edited By Parveen Kumar,Updated: 15 May, 2025 07:32 PM

सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। गुरुवार को, दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में 1800 रुपये की बड़ी गिरावट आई और यह 95,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गई।
नेशनल डेस्क: सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है। गुरुवार को, दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में 1800 रुपये की बड़ी गिरावट आई और यह 95,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने सोने की ताजा कीमतों की जानकारी दी। इसके साथ ही, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1800 रुपये गिरकर 94,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
इससे पहले बुधवार को भी सोने की कीमत में गिरावट आई थी। बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 650 रुपये सस्ता होकर 96,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 96,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस हफ्ते सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। सोमवार को सोने की कीमतों में 3400 रुपये की भारी गिरावट आई थी, लेकिन मंगलवार को खरीदारी बढ़ने पर सोने का भाव 950 रुपये बढ़ गया था।
चांदी की कीमतों में भी गिरावट जारी रही। गुरुवार को चांदी का भाव 1000 रुपये गिरकर 97,000 रुपये प्रति किलो (सभी करों सहित) पर पहुंच गया। पिछले सत्र में चांदी का भाव 98,000 रुपये प्रति किलो था। विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों के सुरक्षित संपत्तियों से दूर जाने के कारण सोने की कीमतें गिर रही हैं। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की आशंकाओं में कमी आने से भी सोने की कीमतों पर असर पड़ा है।