जयशंकर का ट्रंप के शुल्क दावे पर बड़ा बयान, अभी ‘कुछ तय नहीं हुआ ’

Edited By Tanuja,Updated: 15 May, 2025 07:47 PM

jaishankar rejects trump s zero tariffs offer by india claim

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत को ट्रेड डील के तहत "जीरो टैरिफ" ऑफर देने के दावे पर भारत ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने साफ किया है...

International Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत को ट्रेड डील के तहत "जीरो टैरिफ" ऑफर देने के दावे पर भारत ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने साफ किया है कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बातचीत अभी जारी है और यह कोई आसान प्रक्रिया नहीं है। गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में विदेश मंत्री ने जयशंकर ने कहा, “भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत लगातार चल रही है। यह एक जटिल प्रक्रिया है। जब तक हर मुद्दे पर सहमति नहीं बनती, तब तक किसी एक बात को अंतिम नहीं माना जा सकता। कोई भी व्यापार समझौता ऐसा होना चाहिए जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो, और हमारी यही उम्मीद है।”


ये भी पढ़ेंः- ज़ेलेंस्की से शांति वार्ता में पुतिन के न आने पर बोले ट्रंप-" मैं होता तो वो जरूर आते"

ट्रंप ने क्या दावा किया था? 
डोनाल्ड ट्रंप ने कतर में एक बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए दावा किया कि भारत ने अमेरिकी सामानों पर "जीरो टैरिफ" की पेशकश की है। उन्होंने कहा, “भारत में सामान बेचना अब तक बहुत मुश्किल था, लेकिन अब हमें एक ऐसा ऑफर मिला है जिसमें कोई टैरिफ नहीं लगेगा।”हालांकि, ट्रंप ने इस ऑफर के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। गौरतलब है कि ट्रंप ने पहले 'लिबरेशन डे' के तहत भारत से आयात होने वाले कुछ सामानों पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इससे पहले 9 अप्रैल को ट्रंप प्रशासन ने 90 दिनों की टैरिफ छूट दी थी, जो अब समाप्त होने वाली है। ऐसे में दोनों देशों के बीच डील को लेकर बातचीत फिर तेज हो गई है।

 

ट्रंप के बयान का  बाजार पर असप
ट्रंप के "जीरो टैरिफ" बयान का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा। गुरुवार को बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई।विश्लेषकों का मानना है कि बाजार को उम्मीद है कि यदि अमेरिका के साथ टैरिफ फ्री डील होती है तो इससे निर्यात और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

  •  सेंसेक्स  में 1,200 अंकों की उछाल आई और यह 82,530 पर बंद हुआ।
  •   निफ्टी  395 अंकों की बढ़त के साथ 25,062 पर बंद हुआ।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!