Delhi Airport पर दिखा खराब मौसम का असर, 500 फ्लाइट्स में देरी, एयरलाइंस ने किया अलर्ट

Edited By Updated: 03 May, 2025 09:27 AM

bad weather affected delhi airport 500 flights delayed airlines issued alert

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह आंधी और तेज बारिश के कारण तीन उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया गया, जबकि 500 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि 1901 के बाद मई महीने में राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे में हुई...

नेशनल डेस्कः राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह आंधी और तेज बारिश के कारण तीन उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया गया, जबकि 500 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि 1901 के बाद मई महीने में राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे में हुई यह दूसरी सबसे अधिक बारिश है। 

एक अधिकारी ने बताया कि सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाले दो विमानों को जयपुर और एक को अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया। वेबसाइट फ्लाइटराडार24.कॉम के अनुसार, 500 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं। 

हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने सुबह 5.20 बजे एक पोस्ट में कहा कि खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुईं। डायल ने सुबह 7.25 बजे सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि आंधी और बारिश थम चुकी है, लेकिन प्रतिकूल मौसम के कारण उड़ानों के परिचालन पर कुछ असर पड़ा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!