Delhi Airport On Alert: दिल्ली एयरपोर्ट पर मौसम का मार! 40 फ्लाइट रद्द, 100 लेट, यात्री परेशान

Edited By Updated: 02 May, 2025 10:37 AM

weather wreaks havoc on delhi airport 40 flights cancelled

दिल्ली में आज सुबह अचानक बदले मौसम ने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है। तेज बारिश और तूफान के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) से 40 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है जबकि 100 से ज्यादा उड़ानें देरी से चल रही हैं जिससे...

नेशनल डेस्क। दिल्ली में आज सुबह अचानक बदले मौसम ने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है। तेज बारिश और तूफान के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) से 40 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है जबकि 100 से ज्यादा उड़ानें देरी से चल रही हैं जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सूत्रों के अनुसार खराब मौसम के चलते एक फ्लाइट को अहमदाबाद और दो को जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। देश के सबसे बड़े और व्यस्त हवाई अड्डे पर रोजाना लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन होता है लेकिन आज मौसम की मार से यह व्यवस्था चरमरा गई है।

एयरपोर्ट और एयरलाइंस ने दी जानकारी

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) जो एयरपोर्ट का संचालन करती है ने सुबह 5:20 बजे सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। कंपनी ने कहा कि उनकी टीमें यात्रियों को सुगम अनुभव दिलाने के लिए सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।

एयर इंडिया ने भी सुबह 5:51 बजे बताया कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में प्रतिकूल मौसम के कारण उनकी उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। एयरलाइन ने कहा कि दिल्ली से आने-जाने वाली उनकी कुछ उड़ानें या तो देरी से चल रही हैं या उनका मार्ग बदल दिया गया है जिससे उनके पूरे उड़ान कार्यक्रम पर असर पड़ सकता है। उन्होंने यात्रियों से व्यवधानों को कम करने की पूरी कोशिश करने की बात कही।

 

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: दिल्ली-NCR को मिली नई रफ्तार, दौड़ी Namo Bharat Express, अब चंद मिनटों में पूरा होगा सफर

 

वहीं स्पाइसजेट ने भी कहा कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण उनकी सभी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं और यात्रियों से अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर रखने का अनुरोध किया।

देरी के बाद हालात सामान्य

हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह 8:20 बजे एक और पोस्ट में जानकारी दी कि भारतीय मौसम विभाग की सलाह के बाद अब हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन सामान्य रूप से हो रहा है भले ही शुरुआत में प्रतिकूल मौसम के कारण कुछ प्रभाव पड़ा था। उन्होंने कहा कि उनकी टीमें यात्रियों को निर्बाध और कुशल अनुभव प्रदान करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं और यात्रियों से नवीनतम अपडेट के लिए अपनी एयरलाइनों से संपर्क करने का आग्रह किया।

 

यह भी पढ़ें: कामुक मां की घिनौनी हरकतें: 'काश तुम 18 साल के होते', गर्दन पर किया Kiss, कपड़े उतारे और...

 

सोशल मीडिया पर फूटा यात्रियों का गुस्सा

अपनी उड़ानें लेट होने से नाराज यात्रियों ने सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला। एक यूजर ने एयर इंडिया पर हर फ्लाइट में 1-2 घंटे की देरी करने और यात्रियों के समय का सम्मान न करने का आरोप लगाया। उन्होंने टिकट वापस न करने और यात्रियों का समय बर्बाद करने के लिए कोई मुआवजा न देने पर भी नाराजगी जताई।

कुल मिलाकर दिल्ली में आज सुबह का खराब मौसम हवाई यात्रियों के लिए एक बुरा सपना साबित हुआ जिसमें सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुईं और यात्रियों को घंटों तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!