फिरोज़पुर में बसंत मेला यादगार पलों के साथ संपन्न

Edited By Updated: 28 Jan, 2025 09:21 PM

basant mela concludes with memorable moments in firozpur

फिरोज़पुर में बसंत मेला यादगार पलों के साथ संपन्न


चंडीगढ़ 28 जनवरी :(अर्चना सेठी) फिरोज़पुर की शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय बसंत मेला यादगार बनकर संपन्न हुआ। इस मौके पर फिरोज़पुर देहाती विधायक एडवोकेट रजनीश दहिया, फिरोज़पुर शहरी विधायक रणबीर सिंह भुल्लर, और डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने पतंगबाजी मुकाबले के विजेताओं को इनामी राशि देकर सम्मानित किया। इस बसंत मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे राज्य वासियों ने मेले का भरपूर आनंद लिया।

विधायक रजनीश दहिया और रणबीर भुल्लर ने इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और सभी जिला वासियों को बधाई दी। उन्होंने मेला सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए जिला अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार फिरोज़पुर में संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। इस उद्देश्य के लिए पंजाब सरकार द्वारा फिरोजपुर में बसंत पंचमी का राज्य स्तरीय समागम मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर अब हर पक्ष से आगे आ रहा है। उन्होंने जिलावासियों और प्रशासनिक अधिकारियों को इस लिए बधाई का पात्र बताया।

डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने कहा कि फिरोज़पुर का बसंत त्योहार पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। उन्होंने बताया कि पतंगबाजी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने फिरोज़पुर में यह अनोखी पहल की। उन्होंने यह भी कहा कि बसंत मेले में सिर्फ फिरोज़पुर ही नहीं, बल्कि देश-विदेश के युवाओं ने भाग लेकर अपनी पतंगबाजी कला का प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी पतंगबाजी में भारत भूषण,10 साल से कम उम्र के बच्चों में लडक़ा आदित्य और लडक़ी कीर्ति और 10 साल से अधिक उम्र के वर्ग में:लडक़ा जगजीत और लडक़ी प्रेरणा ने पहला स्थान प्राप्त किया और इनको नकद ईनाम वितरित किए गए। इन सभी विजेताओं को नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया।

मेले में विशेष रूप से पहुंचे प्रसिद्ध पंजाबी गायक अलाप सिकंदर और सारंग सिकंदर ने अपने गीतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अन्य कलाकारों और स्कूल के बच्चों ने भी लोक नृत्य और भंगड़ा प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साह से रक्तदान किया।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!