सांसद होने के कारण राहुल को ब्रिटेन दौरे के लिए ‘राजनीतिक मंजूरी' की जरूरत नहीं थी: रणदीप सुरजेवाला

Edited By Pardeep,Updated: 25 May, 2022 09:11 PM

being an mp rahul did not need  political sanction  for his uk tour

कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि ब्रिटेन दौरे पर गए राहुल गांधी सांसद हैं तथा वह किसी आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा भी नहीं थे, इसलिए उन्हें इस दौरे के लिए सरकार से ‘राजनीतिक मंजूरी'' लेने की कोई जरूरत नहीं थी। पार्टी के मुख्य...

नई दिल्लीः कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि ब्रिटेन दौरे पर गए राहुल गांधी सांसद हैं तथा वह किसी आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा भी नहीं थे, इसलिए उन्हें इस दौरे के लिए सरकार से ‘राजनीतिक मंजूरी' लेने की कोई जरूरत नहीं थी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब खबरों में कहा गया है कि राहुल गांधी ने अपने ब्रिटेन दौरे को लेकर सरकार से राजनीतिक मंजूरी नहीं ली थी। 
PunjabKesari
सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘सांसद को प्रधानमंत्री या सरकार से राजनीतिक मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होती है, जब तक कि वह किसी आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं हो।'' 

राहुल गांधी अपने लंदन प्रवास के दौरान कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के संवाद सत्र और कुछ अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए। उधर, लोकसभा सचिवालय के सूत्रों का कहना है कि अगर कोई सांसद निजी हैसियत से विदेश जाता है उसे अनुमति की जरूरत नहीं होती, हालांकि यह परिपाटी रही है कि सांसद विदेश जाते हुए सूचित करते हैं। जहां तक मंत्रियों की बात है तो उन्हें विदेश जाने से पहले सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!